नई दिल्ली: आईसीसी ने बुधवार को ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इस रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने के लिए मिले हैं. इस रैंकिंग से भारतीय क्रिकेट फैंस को एक बार फिर बड़ा झटका लगा है. क्योंकि उनके पसंदीदा क्रिकेटर विराट कोहली और रोहित शर्मा खराब फॉर्म के बाद टॉप 20 बल्लेबाजों की लिस्ट से तो पहले ही बाहर थे, लेकिन अब उनकी स्थिति और बद से बदतर हो गई हैं.
टेस्ट रैंकिंग में रोहित-विराट का बुरा हाल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए. इसका भारी नुकसान इन दोनों खिलाड़ियों को टेस्ट रैंकिंग में उठाना पड़ गया है. इस समय विराट कोहली ताजा टेस्ट रैंकिंग में 614 रेटिंग अंकों के साथ 27वें स्थान पर है. उन्हें 3 अंकों का नुकसान हुआ है, वो पहले 24वें स्थान पर थे. रोहित शर्मा का हाल ताजा टेस्ट रैंकिंग में और ज्यादा पूरा है. वो 2 अंकों की गिरावट के साथ 554 प्वाइंट्स के साथ 42वें नंबर पर आ गए हैं.
Sizzling performances in the #AUSvIND and #SAvPAK series finales lead to big rewards in the latest ICC Men's Test Player Rankings 📈#WTC25https://t.co/MAQnGNgFaE
— ICC (@ICC) January 8, 2025
ऋषभ पंत ने दी भारतीय फैंस को अच्छी खबर
भारतीय फैंस के लिए ताजा रैंकिंग एक अच्छी बार रही है. टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टॉप 10 बल्लेबाजों में एंट्री मारी है. पंत यशस्वी जायसवाल के बाद टॉप 10 टेस्ट बल्लेबाजों में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. इस समय जायसवाल 847 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है, जबकि पंत 739 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं.
गेंदबाजी टेस्ट रैंकिंग में टॉप 10 में जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा शामिल है. बुमराह 908 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 गेंदबाज और जडेजा 745 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर बने हुए हैं. जबकि टेस्ट ऑलराउंडर रैंकिंग में 400 रेटिंग प्वाइंट्स के साथ जडेजा पहले नंबर पर हैं.