ETV Bharat / state

आबूरोड मार्ग पर भर भराकर गिरी चट्टान, घंटों यातायात रहा बाधित

सिरोही के आबूरोड इलाके में माउंट आबू जाने वाले मार्ग पर बीती रात हुई तेज बारिश के कारण सोमवार को एक चट्टान गिर गई. आपदा राहत टीम की ओर से चट्टान को हटाया जा रहा है.

आबूरोड मार्ग पर चट्टान गिरी, The rock fell on the Aburod road ,
author img

By

Published : Sep 2, 2019, 5:10 PM IST

सिरोही. जिले के आबूरोड -माउंट आबू मार्ग पर सोमवार को एक चट्टान भरभराकर सड़क पर गिर गई, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया. चट्टान गिरने की सूचना मिलने पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना को जानकरी आपदा राहत टीम को दी.

इसके बाद माउंट आबू नगरपालिका की आपदा राहत टीम मौके पर पहुची और जेसीबी की मदद से चट्टान को हटाने का कार्य शुरू किया और यातायात को एक तरफा शुरू किया.

आबूरोड मार्ग पर भरभराकर गिरी चट्टान

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: विश्व का एकमात्र गणेश मंदिर, यहां है बिना सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा

दरअसल, बीती रात सिरोही जिले के आबूरोड और माउंट आबू मे तेज बारिश हुई. तेज बारिश के बाद चट्टान के नीचे वाली मिट्टी पिघल गई और माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर सातघूम के ऊपर एक बड़ी चट्टान सड़क पर गिर गई. गनीमत रही के हादसे के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था. चट्टान गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

चट्टान के सड़क पर गिरने की सूचना पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और आपदा राहत को सूचना दी जिसपर नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पत्थर को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. बारिश के बाद लागातार चट्टान गिरने की घटनाएं हो रही है जिस पर आपदा राहत की टीम मौके पर पहुच राहत कार्य शुरू करती है. फिलहाल सड़क पर पत्थर हटाने का कार्य जारी है.

सिरोही. जिले के आबूरोड -माउंट आबू मार्ग पर सोमवार को एक चट्टान भरभराकर सड़क पर गिर गई, जिसके चलते यातायात बाधित हो गया. चट्टान गिरने की सूचना मिलने पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना को जानकरी आपदा राहत टीम को दी.

इसके बाद माउंट आबू नगरपालिका की आपदा राहत टीम मौके पर पहुची और जेसीबी की मदद से चट्टान को हटाने का कार्य शुरू किया और यातायात को एक तरफा शुरू किया.

आबूरोड मार्ग पर भरभराकर गिरी चट्टान

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्ट: विश्व का एकमात्र गणेश मंदिर, यहां है बिना सूंड वाले गणेश जी की प्रतिमा

दरअसल, बीती रात सिरोही जिले के आबूरोड और माउंट आबू मे तेज बारिश हुई. तेज बारिश के बाद चट्टान के नीचे वाली मिट्टी पिघल गई और माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर सातघूम के ऊपर एक बड़ी चट्टान सड़क पर गिर गई. गनीमत रही के हादसे के समय कोई वाहन नहीं गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था. चट्टान गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ.

पढ़ें: स्पेशल रिपोर्टः इसलिए कहा जाता है डॉक्टर को 'धरती का भगवान'

चट्टान के सड़क पर गिरने की सूचना पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और आपदा राहत को सूचना दी जिसपर नगरपालिका की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी की मदद से पत्थर को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. बारिश के बाद लागातार चट्टान गिरने की घटनाएं हो रही है जिस पर आपदा राहत की टीम मौके पर पहुच राहत कार्य शुरू करती है. फिलहाल सड़क पर पत्थर हटाने का कार्य जारी है.

Intro:माउंट आबू -आबूरोड मार्ग पर गिरी चट्टान आपदा राहत टीम ने मौके पर पहुच चट्टान हटाने का कार्य किया शुरू

एंकर सिरोही जिले के आबूरोड -माउंट आबू मार्ग पर आज चट्टान भरभराकर सड़क पर गिर गई जिसके चलते यातायात बाधित हो गया । चट्टान गिरने की सूचना मिलने पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और घटना को जानकरी आपदा राहत टीम को दी । जिसपर माउंट आबू नगरपालिका की आपदा राहत टीम मौके पर पहुची और जेसीबी की मदद से चट्टान को हटाने का कार्य शुरू किया और यातायात को एक तरफा शुरू किया । Body:

बीती रात सिरोही जिले के आबूरोड और माउंट आबू मे तेज बारिश हुई । तेज बारिश के बाद चट्टान के नीचे वाली मिट्टी पिघल गई और माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर सातघूम के ऊपर एक बड़ी चट्टान सड़क पर गिर गई गनीमत रही के हादसे के समय कोई वाहन नही गुजर रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था । चट्टान गिरने से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हुआ । चट्टान के सड़क पर गिरने की सूचना पर माउंट आबू थाना पुलिस मौके पर पहुची और आपदा राहत को सूचना दी जिसपर पर नगरपालिका की टीम मौके पर पहुची और जेसीबी की मदद से पत्थर को हटाकर यातायात सुचारू करवाया । Conclusion:बारिश के बाद लागातार चट्टान गिरने की घटनाएं हो रहे है जिसपर आपदा राहत की टीम मौके पर पहुच राहत कार्य शुरू करती है । फिलहाल सड़क पर पत्थर हटाने का कार्य जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.