सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कार से 68 लाख से अधिक की नकदी बरामद की है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है. आबूरोड सदर थानाधिकारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया को आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी ज्येष्टा मैत्रीय के निर्देश पर राजस्थान-गुजरात सीमा पर विशेष नजर रखी जा रही है. इसी के तहत ये कार्रवाई की गई. जब्त राशि हवाला की बताई जा रही है.
थानाधिकारी जसवंतसिंह राजपुरोहित ने बताया कि गिरवर चौकी के चनार में नाकेबंदी की गई थी. इस दौरान गुजरात की ओर जा रही एक कार को रुकवाया गया, जिसमे दो युवक बैठे हुए थे. पूछताछ में इस रूट से अहमदाबाद जाने के कारण पूछा तो वह संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाए, जिसपर पुलिस को शक हुआ और कार की सघन तलाशी ली गई. इस दौरान सीट के नीचे एक बॉक्स में नकदी भरी हुई थी. नकदी जब्त करते हुए दोनों कार सवार युवकों को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ें. Rajasthan : सिरोही में कार से 3.15 करोड़ की नकदी बरामद, गुजरात निवासी दो युवक गिरफ्तार
दो आरोपी गिरफ्तार : उन्होंने बताया कि नकदी की गिनती की गई, जो कुल 68 लाख 75 हजार 800 रुपए थी. ये हवाला की राशि बताई जा रही है. जानकारी में सामने आया है कि यह नकदी चडूआल से अहमदाबाद ले जाई जा रही थी. मामले में अर्जुन (27) पुत्र रंगाराम प्रजापत निवासी चडूआल और प्रवीण (24) पुत्र नेतीराम देवासी निवासी माड़वाडा अहमदाबाद को गिरफ्तार किया है. बता दें कि 24 सितंबर को भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार से 3.15 करोड़ नकदी जब्त की थी.