सिरोही. जिले के विभिन्न हिस्सों में गुरुवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. जिला मुख्यालय, आबूरोड, माउंट आबू, पिंडवाड़ा व अन्य हिस्सों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश के बाद जिले का मौसम सुहावना हो गया है. जिले भर में जारी बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं बारिश के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
जिले में हुई इस मूसलाधार बारिश की वजह से नगर परिषद के दावों की पोल खुल गई. जगह-जगह सड़कों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इस भीषण बारिश की वजह से बनास नदी में पानी की आवक भी बढ़ गई है. माउंट आबू झरनों में पानी लगातार बढ़ रहा है. वहीं हिल स्टेशन का मौसम खुशनुमां हो गया है.
पढ़ें- चूरू: तेज बारिश से जर्जर हवेली धराशाई, कोई हताहत नहीं
बारिश की वजह से माउंट आबू का मौसम खुशगवार होने के बाद पर्यटकों के आवक बढ़ने की उम्मीद है. वैसे कोरोना के चलते माउंट आबू में पर्यटकों की आवक बिलकुल बंद हो गई थी, लेकिन अनलॉक होने के बाद वीकेंड पर पर्यटकों का आना शुरू हो गया था. वहीं अब बारिश का असर यहां देखने को मिलेगा. अधिक पर्यटक आने की संभावना है.