सिरोही. जिले में कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से सर्तक है और लोग घरों से कम से कम निकले इसकों लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है. इसके लिए प्रशासन द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए शहरवासियों को प्रेरित किया जा रहा है. जिसका शहर के लोग अनुसरण भी कर रहे है.
बता दें, कि जिलेवासी अपने जरूरत की वस्तुएं और खाद्य सामग्री ऑनलाइन के जरिए ऑर्डर देकर मंगवा रहे है. घर बैठे लोगों को अब जरूरत की सभी आवश्यक चीजें आसानी से मिल रही है. इन सबके लिए प्रशासन ने राज्य सरकार द्वारा बनाई गई एप्प पर रजिस्ट्रेशन की हुई दुकानों के मोबाइल नंबर दे रखे है, जिससे ऑर्डर देकर सामान मंगवाए जा रहे है. वहीं, दूसरी तरफ जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद स्वंय पूरे जिले की माॅनिटरिंग कर रहे है और लगातार पूरे जिले का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है.
पढ़ेंः लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिम सीज, 6 लोग हिरासत में
कच्ची बस्तियों में जाकर भामाशाह और प्रशासन के सहयोग से वितरित की जाने वाली राशन सामग्री की जानकारी ले रहे है साथ ही मास्क पहनकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील कर रहे है. प्रशासन द्वारा की गई पहल का असर भी हो रहा है और लोग घरों से ही आवश्यक सामग्री का अपनी पहचान की दुकान पर ऑर्डर कर रहे है.