सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र में एक सरकारी अध्यापिका से साइबर ठगी के मामले में पुलिस को सफलता हाथ (Sirohi police action) लगी है. मामले में पुलिस ने दिल्ली से एक नाइजीरिया के व्यक्ति सहित मेघालय की युवती (Nigerian youth and girl arrested in cyber fraud) को गिरफ्तार किया आरोपी फेसबुक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाने का काम करते थे. इसके बाद मनी लांड्रिंग के मामले में फंसाने की धमकी देकर लोगों से ठगी करते हैं.
शहर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि गत 24 अप्रैल को पुलिस थाने में पेशे से अध्यापिका एक महिला ने रिपोर्ट (online fraud with sirohi teacher) दी थी कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती एक युवक की जिसमे खुद को विदेशी नागरिक बताया. इसके बाद युवक ने सोशल मीडिया पर बात कर महिला को विदेश से महंगे गिफ्ट लाने की बात कही. कुछ गिफ्ट के ट्रिक्स के नाम पर पैसे देने की बात कही, जिस पर महिला ने टुकड़ों टुकड़ों में 16 लाख रुपए जमा करा दिए थे.
पढ़ें. महिला ने वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को ठगा, ब्लैकमेल कर ऐंठे एक लाख 30 हजार
महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो उसके होश उड़ गए. जिसके बाद पीड़ित महिला ने मामले में आबूरोड शहर थाने में मामला दर्ज करवाया. मामला दर्ज होने के बाद एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर एक विशेष टीम थानाधिकारी सरोज बैरवा के नेतृत्व में गठित की गई. पुलिस टीम ने जांच कर मामले में दिल्ली से नाइजीरियन गैंग की एक युवक और एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ऑनलाइन ठगी के मामले में फातिमा लिंग पुत्री जोसेफमो निवासी मेघालय हाल निवासी दिल्ली सहित एक्ने बेंजामिन निवासी नाइजीरिया हाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें. भरतपुर में ऑनलाइन ठगी, कस्टमर केयर बन उड़ाए 1 लाख रुपए
ऐसे करते थे ऑनलाइन ठगीः शहर थाना अधिकारी सरोज बैरवा ने बताया कि ऑनलाइन ठगी के आरोपी नाइजीरियन है. जो कि कुछ समय पहले से दिल्ली में रह रहे हैं. वे लोग ऑनलाइन सोशल साइट्स के जरिए लोगों से संपर्क करते हैं और फिर उनसे दोस्ती कर विदेश से गिफ्ट भेजने की बात कहकर उन्हें मनी लॉन्ड्रिंग केस, सीबीआई व अन्य एजेंसीयों की धमकी देकर उनके खाते में पैसे ऑनलाइन ट्रांसफर करवाते हैं. शहर थाना अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी काफी शातिर हैं और वह लोग हाईटेक टेक्नोलॉजी का प्रयोग करते हैं. साथ ही कम पढ़े लिखे लोगों को सरकारी योजनाओं का झांसा देकर अकाउंट खुलवाते हैं और फिर उनके मोबाइल नंबर सहित बैंक खाते की जानकारी लेकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.