ETV Bharat / state

दामाद पर दिल हार बैठी थी सास, ससुर को नशे में धुत कर दोनों फरार - सास को लेकर भागा दामाद

सिरोही के अनादरा थाना क्षेत्र में एक सास अपने दामाद के साथ फरार हो गई. बताया जा रहा है कि प्रेमी दामाद ने ससुर के साथ पहले शराब पार्टी की और उसके बाद रात में प्रेमिका सास को लेकर भाग (Mother in law absconding with son in law in Sirohi) गया.

Mother in law absconding with son in law in Sirohi
ससुर को नशे में धुत कर सास के लेकर दामाद फरार
author img

By

Published : Jan 2, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Jan 2, 2023, 1:33 PM IST

सिरोही. क्या प्यार सच में अंधा और बहरा होता है...न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है...बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है...सही क्या, गलत क्या कोई मतलब नहीं...कभी-कभी उम्र की सीमाओं को भी पार कर देता है...ये ही तो इश्क है जो खुलेआम होता है...जी हां कुछ ऐसा ही मामला सिरोही से सामने आया है. यहां पर करीब 40 साल की सास को अपने 27 साल दामाद से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो सास और दामाद दोनों घर से फरार (Mother in law absconding with son in law in Sirohi) हो गए.

ससुर को नशे में धुत कर सास के लेकर दामाद फरार: घटना सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियाकरा गांव की है. प्रेमी दामाद ने प्रेमिका सास को लेकर फरार होने से पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी की. इस पार्टी में ससुर को उसने नशे में धुत कर दिया. जब शाम 4 बजे ससुर रमेश की नींद खुली तो देखा कि नारायण और उसकी पत्नी घर से गायब है. इधर-उधर तलाश करने पर वह नहीं मिली. पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया. रमेश ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. अनादरा पुलिस फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही है.

पढ़ें- बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर की प्रेमी ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

कब का है मामला: बीते 30 दिसंबर 2022 का मामला बताया जा रहा है. प्रेमी दामाद के साथ फरार हुई सास तीन बेटी और एक बेटे की मां है. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. अपनी सास के साथ फरार हुए प्रेमी नारायण के भी तीन बच्चे हैं, जिसमें से वह एक बच्ची को भी साथ ले गया है. महिला की उम्र करीब 40 साल है जबकि नारायण 27 साल का है. अनादरा पुलिस दामाद और सास की तलाश कर रही है. मिली जानकारी अनुसार, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने के लिए घर से भागने का कदम उठाया.

सिरोही. क्या प्यार सच में अंधा और बहरा होता है...न कुछ देखता है, न कुछ सुनता है...बस अपनी ही जिद पर अड़ा रहता है...सही क्या, गलत क्या कोई मतलब नहीं...कभी-कभी उम्र की सीमाओं को भी पार कर देता है...ये ही तो इश्क है जो खुलेआम होता है...जी हां कुछ ऐसा ही मामला सिरोही से सामने आया है. यहां पर करीब 40 साल की सास को अपने 27 साल दामाद से प्यार हो गया. प्यार परवान चढ़ा तो सास और दामाद दोनों घर से फरार (Mother in law absconding with son in law in Sirohi) हो गए.

ससुर को नशे में धुत कर सास के लेकर दामाद फरार: घटना सिरोही जिले के अनादरा थाना क्षेत्र के सियाकरा गांव की है. प्रेमी दामाद ने प्रेमिका सास को लेकर फरार होने से पहले अपने ससुर के साथ शराब पार्टी की. इस पार्टी में ससुर को उसने नशे में धुत कर दिया. जब शाम 4 बजे ससुर रमेश की नींद खुली तो देखा कि नारायण और उसकी पत्नी घर से गायब है. इधर-उधर तलाश करने पर वह नहीं मिली. पत्नी और दामाद की हरकत देखकर फिर बेसुध हो गया. रमेश ने अपने दामाद के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया. अनादरा पुलिस फरार हुए प्रेमी जोड़े की तलाश कर रही है.

पढ़ें- बहू के साथ कमरे में था प्रेमी, पकड़ने गए ससुर की प्रेमी ने ली जान, आरोपी गिरफ्तार

कब का है मामला: बीते 30 दिसंबर 2022 का मामला बताया जा रहा है. प्रेमी दामाद के साथ फरार हुई सास तीन बेटी और एक बेटे की मां है. सभी बच्चों की शादी हो चुकी है. अपनी सास के साथ फरार हुए प्रेमी नारायण के भी तीन बच्चे हैं, जिसमें से वह एक बच्ची को भी साथ ले गया है. महिला की उम्र करीब 40 साल है जबकि नारायण 27 साल का है. अनादरा पुलिस दामाद और सास की तलाश कर रही है. मिली जानकारी अनुसार, दोनों एक दूसरे को पसंद करते थे, जिसके बाद उन्होंने एक साथ रहने के लिए घर से भागने का कदम उठाया.

Last Updated : Jan 2, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.