सिरोही. राजस्थान के सिरोही में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रविवार को ऐसी ही एक शर्मसार करने वाली घटना समने आई है, जहां आबूरोड में परिचित ने चॉकलेट देने के बहाने 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म (Eight Years Old Girl Raped in Mount Abu) किया. वहीं, सोमवार को आरोपी को आबूरोड सदर थाना पुलिस ने 20 घंटे में गिरफ्तार कर लिया.
आबूरोड सदर पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाया कि गांव का ही उनके परिचित का उनके घर पर आना-जाना था. 18 मार्च को आरोपी उनकी बेटी को चॉकलेट और नमकीन दिलाने के बहाने बाहर लेकर गया और गांव से बाहर नदी के पास ले जाकर मासूम के साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. मामले की जांच महिला अनुसंधान अधिकारी अमर सिंह चम्पावत कर रहे हैं. थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है. रिपोर्ट दर्ज होने पर पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है, साथ ही आरोपी की तलाश में टीमें बनाकर जगह-जगह दबिश दी जा रही है.
8 साल की मासूम से दरिंदगी का आरोपी गिरफ्तार : सिरोही आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के गिरवर में आठ साल की मासूम से दरिंदगी के आरोपी को आबूरोड सदर थाना पुलिस ने 20 घंटे में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
आबूरोड सदर थाना पुलिस के अनुसार पीड़िता की मां ने रविवार को मामला दर्ज करवाया कि उसकी 8 वर्षीय पुत्री के साथ उनके परिचित बाबू भील ने चॉकलेट देने ले जाने के बहाने नदी में ले जाकर दुष्कर्म किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी धर्मेंद्र सिंह ने जांच महिला अनुसन्धान अधिकारी अमरसिंह चम्पावत को सौंपी. आरोपी की तलाश में सदर थानाधिकारी बलभद्र सिंह के नेतृत्व में टीमें बनाकर आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई, जिसमें पुलिस को सफलता हाथ लगी.
मामले को आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार किया किया गया है. वहीं, अनुसंधान अधिकारी अमरसिंह चम्पावत ने घटना स्थल का मौका मुआवना कर आवश्यक जानकारी जुटाई. उधर बढ़ते दुष्कर्म के मामले के बीच एसपी धर्मेंद्र सिंह सोमवार शाम को आबूरोड पहुंचे और सदर थाना क्षेत्र और शहर थाना क्षेत्र में हुए दुष्कर्म के मामले की जानकारी ली और जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ पुख्ता जांच कर चालान पेश करने के लिए निर्देश दिए.