ETV Bharat / state

Crime in Sirohi : अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को दबोचा - Rajasthan Hindi News

राजस्थान के सिरोही में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Crime in Sirohi
फरार चल रहे 12 आरोपियों को दबोचा
author img

By

Published : Mar 30, 2023, 7:16 PM IST

सिरोही. जिले की कालन्दरी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कालन्दरी थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि 11 मार्च को थाना क्षेत्र के मेर मांडवाडा के जंगल में कुछ शिकारियों के होने की सूचना मिली. जिस पर मय जाब्ता के मौके पर दबिश दी गई और एक जीप को पकड़ा. इस दौरान मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 12 आरोपी फरार हो गए थे.

वहीं, पुलिस ने मौके से 14 टोपीदार बंदूक, बारूद और चाकू सहित एक जीप को जब्त किया था. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी शिकार करने के लिए जंगल में आए थे. गुरुवार को इस मामले में फरार चल रहे अन्य 12 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वेलाराम गमेती, रमेश कुमार, भवरा, मगनलाल, जीवाराम, भोजिया, रमियाराम, सुरमाराम, अम्बाराम, फोगना राम, वगताराम, रेवलाराम जाति गमेती निवासी वालोरिया और रोहिड़ा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Illegal Money Lenders: ब्याज माफियाओं के घरों पर पुलिस की दबिश, करोड़ों के वाहन जब्त, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

यह था मामला : कालन्दरी थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि 11 मार्च को मुखबीर के जरिए सूचना मिली के मेरमांडवाड़ा के जंगलों में एक कमांडर जीप में कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं, जिनके साथ दो बाइक भी थी. रात में सूचना मिलने पर मय पुलिस जाब्ता के टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही जीप और बाइक सवार लोग जंगल में भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछाकर 4 आरोपियों को दबोच लिया. जीप की तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किया.

शिकार के लिए आए थे जंगल में : गौरतलब है कि मेरमांडवाड़ा में घना जंगल है और जंगल में वन्य जीव रहते हैं. पकड़े गए आरोपी जंगल में शिकार के लिए आए थे. थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि जिस तरह के बंदूक और छर्रे मिले थे, वे सभी शिकार करने के लिए उपयोग में लिए जाते हैं. पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर इन 12 आरोपियों को पकड़ा गया.

सिरोही. जिले की कालन्दरी थाना पुलिस ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में फरार चल रहे 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कालन्दरी थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि 11 मार्च को थाना क्षेत्र के मेर मांडवाडा के जंगल में कुछ शिकारियों के होने की सूचना मिली. जिस पर मय जाब्ता के मौके पर दबिश दी गई और एक जीप को पकड़ा. इस दौरान मौके से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन 12 आरोपी फरार हो गए थे.

वहीं, पुलिस ने मौके से 14 टोपीदार बंदूक, बारूद और चाकू सहित एक जीप को जब्त किया था. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि ये सभी आरोपी शिकार करने के लिए जंगल में आए थे. गुरुवार को इस मामले में फरार चल रहे अन्य 12 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में वेलाराम गमेती, रमेश कुमार, भवरा, मगनलाल, जीवाराम, भोजिया, रमियाराम, सुरमाराम, अम्बाराम, फोगना राम, वगताराम, रेवलाराम जाति गमेती निवासी वालोरिया और रोहिड़ा को गिरफ्तार किया.

पढ़ें : Illegal Money Lenders: ब्याज माफियाओं के घरों पर पुलिस की दबिश, करोड़ों के वाहन जब्त, 2 के खिलाफ मामला दर्ज

यह था मामला : कालन्दरी थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि 11 मार्च को मुखबीर के जरिए सूचना मिली के मेरमांडवाड़ा के जंगलों में एक कमांडर जीप में कुछ संदिग्ध युवक घूम रहे हैं, जिनके साथ दो बाइक भी थी. रात में सूचना मिलने पर मय पुलिस जाब्ता के टीम मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचते ही जीप और बाइक सवार लोग जंगल में भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने पीछाकर 4 आरोपियों को दबोच लिया. जीप की तलाशी के दौरान पुलिस ने मौके से अवैध हथियार बरामद किया.

शिकार के लिए आए थे जंगल में : गौरतलब है कि मेरमांडवाड़ा में घना जंगल है और जंगल में वन्य जीव रहते हैं. पकड़े गए आरोपी जंगल में शिकार के लिए आए थे. थानाधिकारी गनी मोहम्मद ने बताया कि जिस तरह के बंदूक और छर्रे मिले थे, वे सभी शिकार करने के लिए उपयोग में लिए जाते हैं. पूर्व में पकड़े गए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई और उनकी निशानदेही पर इन 12 आरोपियों को पकड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.