दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ के रानोली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे ट्रक को जब्त (illicit liquor Truck caught) कर लिया है. पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
रानोली थानाधिकारी सुभाष चंद्र ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान सीकर की तरफ से आ रहे ट्रक को रुकवाकर चेक किया तो उसमें 430 कार्टन अवैध शराब के भरे मिले. इस पर रानोली पुलिस (Ranauli Police Action) ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के साथ आरोपी मनोहर निवासी सोनड़ी जिला बाड़मेर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है.
पढ़ें. Banswara Police Action: सब्जी व्यापारी से 1 लाख 80 हजार लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार
शराब तस्करों ने ट्रक में ही अलग से चेंबर बना रखा था. उसमें शराब रखी थी जिसपर कचरे का स्क्रैप डाल रखा था ताकि किसी को नजर नहीं आए. चेंबर बनाकर उस पर लोहे की चादर लगा कर केबिन बना रखे थे और उसी में अवैध शराब हरियाणा से भर कर गुजरात ले जाई जा रही थी. शराब की कीमत लाखों में बताई जा रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल है.