ETV Bharat / state

सीकर में DLB ने जारी किए संशोधित आदेश - sikar dlb

सीकर के रींगस नगर पालिका में एक मामला सामने आया है, जिसमें डीएलबी ने संशोधित आदेश जारी किया. डीएलबी ने सामान्य अध्यक्ष पद को बताया था, अन्य पिछड़ा वर्ग का पद. डीएलबी ने गलती का सुधार करते हुए संशोधित आदेश जारी कर दिया है. यह जानकारी पार्षद विष्णु गंगावत ने दी.

sikar news, sikar dlb, रींगस नगर पालिका, rings municipality, sikar autonomous government department, सीकर स्वायत्त शासन विभाग, सीकर समाचार, सीकर डीएलबी
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 2:57 PM IST

Updated : Sep 25, 2019, 3:04 PM IST

रींगस (सीकर). डीएलबी निदेशक उज्जवल राठौड़ ने नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत को नगर पालिका अध्यक्ष पद का चार्ज दिलवाने हेतु स्वायत्त शासन विभाग सहित अन्य को आदेश जारी किए थे. आदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग बताया गया था. जबकि पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक सामान्य के पद से निर्वाचित हुए थे. इसके बाद डीएलबी ने सामान्य वर्ग के नाम से संशोधित आदेश निकालकर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.

डीएलबी ने गलती का सुधार करते हुए संशोधित आदेश जारी किए

पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि साल 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पारीक ने सामान्य वर्ग से चुनाव जीता था. 8 अगस्त को कैलाश पारीक का निधन होने से यह पद खाली था. लेकिन डीएलबी निदेशक ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग का बताकर आदेश जारी कर दिए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- सीकरः पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अब उसमें संशोधित आदेश जारी किए गए है. साथ ही पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि ईटीवी भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद. जिन्होंने हमारी इस मांग को शासन तक पहुंचाने में हमारी पूरी मदद की और जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए संशोधित आदेश जारी कर अपनी गलती का सुधार किया.

रींगस (सीकर). डीएलबी निदेशक उज्जवल राठौड़ ने नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत को नगर पालिका अध्यक्ष पद का चार्ज दिलवाने हेतु स्वायत्त शासन विभाग सहित अन्य को आदेश जारी किए थे. आदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग बताया गया था. जबकि पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक सामान्य के पद से निर्वाचित हुए थे. इसके बाद डीएलबी ने सामान्य वर्ग के नाम से संशोधित आदेश निकालकर संबंधित अधिकारियों को सूचित किया.

डीएलबी ने गलती का सुधार करते हुए संशोधित आदेश जारी किए

पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि साल 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पारीक ने सामान्य वर्ग से चुनाव जीता था. 8 अगस्त को कैलाश पारीक का निधन होने से यह पद खाली था. लेकिन डीएलबी निदेशक ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग का बताकर आदेश जारी कर दिए, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें- सीकरः पेयजल किल्लत से परेशान महिलाओं ने जताया आक्रोश, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

अब उसमें संशोधित आदेश जारी किए गए है. साथ ही पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि ईटीवी भारत का बहुत-बहुत धन्यवाद. जिन्होंने हमारी इस मांग को शासन तक पहुंचाने में हमारी पूरी मदद की और जिस पर विभाग ने कार्रवाई करते हुए संशोधित आदेश जारी कर अपनी गलती का सुधार किया.

Intro:खण्डेला (सीकर)
रींगस नगरपालिका का मामला, डीएलबी ने संशोधित आदेश जारी किया

डीएलबी ने सामान्य अध्यक्ष पद को बताया था अन्य पिछड़ा वर्ग का पद

डीएलबी ने गलती का सुधार करते हुए संशोधित आदेश जारी किया

पार्षद विष्णु गंगावत ने दी जानकरीBody:रींगस (सीकर) डीएलबी निदेशक उज्जवल राठौड़ ने नगरपालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत को नगरपालिका अध्यक्ष पद का चार्ज दिलवाने हेतु स्वायत्त शासन विभाग सहित अन्य को आदेश जारी किए थे। आदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग बताया गया था जबकि पालिकाध्यक्ष कैलाश पारीक सामान्य के पद से निर्वाचित हुए थे। इसके बाद डीएलबी ने सामान्य वर्ग के नाम से संशोधित आदेश निकालकर सम्बंधित अधिकारियों को सूचित किया।पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि वर्ष 2105 में नगरपालिका अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पारीक ने सामान्य वर्ग से चुनाव जीता था। आठ अगस्त को कैलाश पारीक का निधन होने से यह पद खाली था लेकिन डीएलबी निदेशक ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग का बताकर आदेश जारी कर दिए जो चर्चा का विषय बना हुआ है। अब उसमे संशोधित आदेश जारी किए गए है।साथ ही पार्षद विष्णु गंगावत ने कहा कि ईटीवी भारत का बहुत बहुत धन्यवाद जिन्होंने हमारी इस माँग को शासन तक पहुँचाने में हमारी पूरी मदद की और जिस पर विभाग ने कार्यवाही करते हुए संशोधित आदेश जारी कर अपनी गलती का सुधार किया।
बाईट विष्णु गंगावत पार्षदConclusion:खण्डेला (सीकर)
रींगस नगरपालिका का मामला, डीएलबी ने संशोधित आदेश जारी किया

डीएलबी ने सामान्य अध्यक्ष पद को बताया था अन्य पिछड़ा वर्ग का पद

डीएलबी ने गलती का सुधार करते हुए संशोधित आदेश जारी किया

पार्षद विष्णु गंगावत ने दी जानकरी
Last Updated : Sep 25, 2019, 3:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.