दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के दांतारामगढ़ ब्लॉक क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की तेज आंधी को रोकने के लिए चिकित्सा विभाग हरकत में आ गया है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और शिक्षकों को घर-घर सर्वें करने लगा दिया है. इनकी टीमें गली-मोहल्लों में जूटी हुई हैं.
चिकित्सा विभाग भी दांतारामगढ़ ब्लॉक में कोरोना से बढ़ती मौतों के बाद में ग्राम पंचायत दांता, रानोली, पलसाना,रामगढ़, रलावता, बाय, अकोदा,खाटूश्यामजी नगरपालिका सहित सभी क्षेत्रों में सर्वें करवाया जा रहा है. दांतारामगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण की दूसरी लहर अब अपने पूर्ण चरम पर चल रही है. कोरोना के कहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग भी सक्रिय हो गया है. ब्लॉक में करीब 16 कोरोना संक्रमितों की हुई मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है.
पढ़ें: सुजानगढ़ कांग्रेस प्रत्याशी मनोज मेघवाल कोरोना पॉजिटिव, CM ने शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की
दांतारामगढ़ ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. सुनील धायल ने बताया कि दांतारामगढ़ ब्लॉक में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर चिकित्सा विभाग की टीमों के अलावा अध्यापक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहयोगिनियां ने घर-घर सर्वें करना शुरू कर दिया है. इस दौरान सर्वें में लगे अध्यापक गौरीशंकर मीणा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनिता शर्मा व आशा सहयोगी शोभा शर्मा की ओर से विदेशों से आनेवालों से लेकर परिवार के सभी सदस्यों में हाई रिस्क व सामान्य लक्षण वाले रोगियों की पहचान कर उन्हें चिकित्सक की सलाह लेने व रहन सहन से लेकर कोविड-19 से बचाव के बारे में जानकारी दी जा रही है.
वहीं खाटूश्यामजी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल ने कहा कि अब आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को घर-घर सर्वे करने में लगाया गया है. कोरोना संक्रमण से लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को मद्देनजर रखते हुए चिकित्सा विभाग अब डोर-टू-डोर लोगों की जांच करवा रहा है जिससे कोरोना की तेज रफ्तार पर अंकुश कल सके.