ETV Bharat / state

राष्ट्रीय उद्यान, बाघ परियोजना क्षेत्रों और वन्यजीव अभ्यारण्यों में भ्रमण हुआ महंगा - Rajasthan News

राष्ट्रीय उद्यान व बाघ परियोजना क्षेत्रों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों में भ्रमण महंगा हो गया. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर ने इसके लिए आदेश जारी किए.

राष्ट्रीय उद्यान व बाघ परियोजना, Rajasthan News
सवाईमाधोपुर में वन्यजीव अभ्यारण्यों में भ्रमण हुआ महंगा
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 2:35 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर सहित देश के राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों में भ्रमण अब महंगा हो गया है. राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों व वन्यजीव अभ्यारण्यों में प्रवेश शुल्क, इको डवलपमेंट सरचार्ज, वीडियो कैमरा फीस आदि में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर ने राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों के लिए पर्यटक प्रवेश शुल्क में वृद्धि के आदेश दिए हैं.

साथ ही ऑनलाइन से अग्रिम टिकट्स बुकिंग के पर्यटकों से भी 1 अप्रैल 2021 से नियमानुसार अंतर राशि वसूल कर राजकोष में जमा करवाने की कार्रवाई के आदेश दिए है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार क्रिटिकल टाइगर हैबीटेट रणथंभौर में अब बस का प्रवेश शुल्क 204 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 601 कुल 805 किया गया है. इसी तरह जीप, कार, मिनीबस, केण्टर का प्रवेश शुल्क 106, इको डवलपमेंट सरचार्ज 404 कुल 510, जिप्सी का प्रवेश शुल्क 270 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 805 कुल 1075 रुपए और ऑटो ड्राइव टू व्हीलर्स का प्रवेश शुल्क 23 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 52 रुपए कुल 75 रुपए किया गया है.

यह भी पढ़ें. अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

इसी तरह फ्यूचर फिल्म, एडवरटाइजमेंट, टीवी सीरियल आदि के लिए भारतीय कम्पनी/एजेन्सी से कैमरा फीस 39 हजार 930 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 39 हजार 930 रुपए कुल 79 हजार 860 रुपए, विदेशी कम्पनी/एजेंसी से कैमरा फीस 59 हजार 895 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 59 हजार 895 कुल एक लाख 19 हजार 790 रुपए वसूल किए जाएंगे. फ्यूचर फिल्म बनाने वालों से सिक्युरिटी डिपोजिट एक लाख 59 हजार 720 रुपए, फ्यूचर फिल्म के अलावा प्रोफेशनल वीडियो ग्राफी के लिए भारतीय कम्पनी व एजेन्सी को 59 हजार 895 रुपए तथा विदेशी कम्पनी/एजेसी को 98 हजार 825 रुपए सिक्युरिटी डिपोजिट के देने होंगे. फुल-डे सफारी के लिए भारतीय नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को प्रवेश शुल्क 9 हजार 982 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 29 हजार 948 रुपए कुल 39 हजार 930 रुपए तथा विदेशी नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को 13 हजार 310 रुपए प्रवेश शुल्क, 39 हजार 930 रुपए इको डवलपमेंट सरचार्ज कुल 53 हजार 240 रुपए देना होगा.

यह भी पढ़ें. जमीन खरीद फरोख्त प्रकरण: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को होगी सुनवाई

हाफ-डे सफारी के लिए भारतीय नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को प्रवेश शुल्क 4 हजार 991.25 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 14 हजार 973.75 रुपए कुल 19 हजार 965 रुपए तथा विदेशी नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को 6 हजार 655 रुपए प्रवेश शुल्क, 19 हजार 965 रुपए इको डवलपमेंट सरचार्ज कुल 26 हजार 620 रुपए देना होगा. ऑनलाइन से अग्रिम टिकट्स बुकिंग के पर्यटकों से भी उक्तानुसार अंतर राशि वसूल की जाएगी.

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर सहित देश के राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों में भ्रमण अब महंगा हो गया है. राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों व वन्यजीव अभ्यारण्यों में प्रवेश शुल्क, इको डवलपमेंट सरचार्ज, वीडियो कैमरा फीस आदि में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर ने राष्ट्रीय उद्यान और बाघ परियोजना क्षेत्रों एवं वन्यजीव अभ्यारण्यों के लिए पर्यटक प्रवेश शुल्क में वृद्धि के आदेश दिए हैं.

साथ ही ऑनलाइन से अग्रिम टिकट्स बुकिंग के पर्यटकों से भी 1 अप्रैल 2021 से नियमानुसार अंतर राशि वसूल कर राजकोष में जमा करवाने की कार्रवाई के आदेश दिए है. प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार क्रिटिकल टाइगर हैबीटेट रणथंभौर में अब बस का प्रवेश शुल्क 204 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 601 कुल 805 किया गया है. इसी तरह जीप, कार, मिनीबस, केण्टर का प्रवेश शुल्क 106, इको डवलपमेंट सरचार्ज 404 कुल 510, जिप्सी का प्रवेश शुल्क 270 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 805 कुल 1075 रुपए और ऑटो ड्राइव टू व्हीलर्स का प्रवेश शुल्क 23 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 52 रुपए कुल 75 रुपए किया गया है.

यह भी पढ़ें. अनकंट्रोल कोरोना पर सख्ती: राजस्थान सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानें क्या बंद रहेगा-क्या खुलेगा?

इसी तरह फ्यूचर फिल्म, एडवरटाइजमेंट, टीवी सीरियल आदि के लिए भारतीय कम्पनी/एजेन्सी से कैमरा फीस 39 हजार 930 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 39 हजार 930 रुपए कुल 79 हजार 860 रुपए, विदेशी कम्पनी/एजेंसी से कैमरा फीस 59 हजार 895 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 59 हजार 895 कुल एक लाख 19 हजार 790 रुपए वसूल किए जाएंगे. फ्यूचर फिल्म बनाने वालों से सिक्युरिटी डिपोजिट एक लाख 59 हजार 720 रुपए, फ्यूचर फिल्म के अलावा प्रोफेशनल वीडियो ग्राफी के लिए भारतीय कम्पनी व एजेन्सी को 59 हजार 895 रुपए तथा विदेशी कम्पनी/एजेसी को 98 हजार 825 रुपए सिक्युरिटी डिपोजिट के देने होंगे. फुल-डे सफारी के लिए भारतीय नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को प्रवेश शुल्क 9 हजार 982 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 29 हजार 948 रुपए कुल 39 हजार 930 रुपए तथा विदेशी नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को 13 हजार 310 रुपए प्रवेश शुल्क, 39 हजार 930 रुपए इको डवलपमेंट सरचार्ज कुल 53 हजार 240 रुपए देना होगा.

यह भी पढ़ें. जमीन खरीद फरोख्त प्रकरण: रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी याचिकाओं पर सोमवार को होगी सुनवाई

हाफ-डे सफारी के लिए भारतीय नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को प्रवेश शुल्क 4 हजार 991.25 रुपए, इको डवलपमेंट सरचार्ज 14 हजार 973.75 रुपए कुल 19 हजार 965 रुपए तथा विदेशी नागरिक/ इंस्टीटयूसन्स/कम्पनी को 6 हजार 655 रुपए प्रवेश शुल्क, 19 हजार 965 रुपए इको डवलपमेंट सरचार्ज कुल 26 हजार 620 रुपए देना होगा. ऑनलाइन से अग्रिम टिकट्स बुकिंग के पर्यटकों से भी उक्तानुसार अंतर राशि वसूल की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.