ETV Bharat / state

नीलम टटवाल ने जीता टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब - Tisca Mrs India Rajasthan

Tisca Mrs India Rajasthan 2023, सवाई माधोपुर की नीलम टटवाल ने दिल्ली में आयोजित टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब जीता है. टिस्का पीजेंट्स इंडिया की ओर से ये शो आयोजित किया गया था.

Tisca Mrs India Rajasthan
सवाई माधोपुर की नीलम टटवाल
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 28, 2023, 11:25 AM IST

सवाई माधोपुर. जिले की बेटी नीलम टटवाल ने टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब जीतकर सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया है. दरअसल, टिस्का पीजेंट्स इंडिया की ओर से मिसेज इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर 2023 को था. ये नई दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला एम्बीयंस में आयोजित हुआ था. इसमें सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल पत्नी सुशील टटवाल ने भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई प्रतिभागियों के साथ ग्रैंड फिनाले में भाग लिया था, जिसमें वो विजेता घोषित हुईं.

मिसेज इंडिया नीलम टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कई चरणों में सम्पन्न हुई थी, जिसमें प्रथम राउंड इंट्रोडक्शन राउंड था. इसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया, जिसके बाद दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने कॉस्ट्यूम पहनकर वॉक किया, जिसमें सभी दर्शकों और जूरी को आकर्षित करना होता है. मिसेज इंडिया ने कहा कि तीसरा और अंतिम राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास के साथ जूरी की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब उन्होंने जीता है.

इसे भी पढ़ें : Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात

पहले भी जीत चुकीं हैं खिताब : इस शो में कई सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की. मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री श्वेता शारदा (मिस यूनिवर्स इंडिया 2023) थीं. बता दें कि ये खिताब जीतने से पहले नीलम टटवाल मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2022 का खिताब भी जीत चुकी हैं. उनकी इस जीत को लेकर परिचितों और रिश्तदारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

सवाई माधोपुर. जिले की बेटी नीलम टटवाल ने टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान 2023 का खिताब जीतकर सवाई माधोपुर का नाम रोशन किया है. दरअसल, टिस्का पीजेंट्स इंडिया की ओर से मिसेज इंडिया 2023 का ग्रैंड फिनाले 24 दिसंबर 2023 को था. ये नई दिल्ली के पांच सितारा होटल लीला एम्बीयंस में आयोजित हुआ था. इसमें सवाई माधोपुर की बेटी नीलम टटवाल पत्नी सुशील टटवाल ने भारत के विभिन्न राज्यों से चुनी गई प्रतिभागियों के साथ ग्रैंड फिनाले में भाग लिया था, जिसमें वो विजेता घोषित हुईं.

मिसेज इंडिया नीलम टटवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता कई चरणों में सम्पन्न हुई थी, जिसमें प्रथम राउंड इंट्रोडक्शन राउंड था. इसमें सभी प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ स्वयं का परिचय दिया, जिसके बाद दूसरे राउंड में सभी प्रतिभागियों ने कॉस्ट्यूम पहनकर वॉक किया, जिसमें सभी दर्शकों और जूरी को आकर्षित करना होता है. मिसेज इंडिया ने कहा कि तीसरा और अंतिम राउंड क्वेश्चन आंसर राउंड हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने अपने आत्मविश्वास के साथ जूरी की ओर से पूछे गए सवालों का जवाब दिया. इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पार करने के बाद टिस्का मिसेज इंडिया राजस्थान का खिताब उन्होंने जीता है.

इसे भी पढ़ें : Miss Earth India 2023 : राजस्थान की प्रियन सेन ने जीता मिस अर्थ इंडिया का खिताब, मां ने कही ये बात

पहले भी जीत चुकीं हैं खिताब : इस शो में कई सेलिब्रिटीज ने भी शिरकत की. मुख्य अतिथि के तौर पर सुश्री श्वेता शारदा (मिस यूनिवर्स इंडिया 2023) थीं. बता दें कि ये खिताब जीतने से पहले नीलम टटवाल मिसेज ग्लैमर राजस्थान 2022 का खिताब भी जीत चुकी हैं. उनकी इस जीत को लेकर परिचितों और रिश्तदारों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.