राजसमंद. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस रविवार को पूरे देश भर में मनाया गया. इसके तहत राजस्थान में फ्री बस पास की सुविधा उपलब्ध की गई, लेकिन राजसमंद में बस का रूट चेंज होने से 70-75 महिलाएं बीच राह में ही फंस गई. ईटीवी भारत के प्रयासों से उन्हें दूसरी बस उपलब्ध करवाई गई और महिलाएं ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई.
प्रदेश भर में रविवार को फ्री बस पास सुविधा होने से महिलाएं एक से दूसरे गंतव्य के लिए यात्रा कर रही थी. वहीं भारी संख्या में महिलाएं श्री पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ द्वारकाधीश के दर्शन करने के लिए पहुंची थी. दर्शन करने के बाद महिलाएं वापस अपने गंतव्य के लिए कांकरोली बस स्टैंड पहुंची लेकिन बस स्टैंड से शाम के बाद से ही कोई बस भीलवाड़ा के लिए नहीं आई. जिसे लेकर भारी संख्या में महिलाएं परेशान होती रही. वहीं महिलाओं के साथ छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल थे.
वहीं जब इस मामले की सूचना ईटीवी भारत को लगी तो मौके पर पहुंचकर आला प्रशासनिक अधिकारियों को इससे अवगत कराया गया. जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए और भीलवाड़ा जाने के लिए एक बस भेजी. जैसे ही बस बस डिपो पहुंची महिलाओं के चेहरों पर खुशी छा गई. सभी महिलाएं बस में सवार होकर अपने गंतव्य के लिए रवाना होते समय ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया.