राजसमंद. अरावली पर्वत की पहाड़ियों के बीच घिरे कुंभलगढ़ दुर्ग में रविवार को 3 दिवसीय कुंभलगढ़ महोत्सव का आगाज हुआ. पर्यटन विभाग यहां आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का आह्वान कर रहा है,लेकिन आपको जानकर हैरत होगी, कि कुंभलगढ़ महोत्सव में शामिल होने आए कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल और दूसरे अधिकारियों के लिए मंच पर प्लास्टिक की पानी की बोतलें मंगवाई गईं.
पर्यटन विभाग यहां आने वाले पर्यटकों को सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम का संदेश दे रहा है, लेकिन खुद विभाग ही इस नियम का पालन नहीं कर रहा है. इस मामले को लेकर जब पर्यटन विभाग उदयपुर की उपनिदेशक शिखा सक्सेना से पूछा गया, तो उन्होंने कहा, कि यहां के रेस्टोरेंट में यही पानी की बोतल उपलब्ध थी. कलेक्टर साहब आए थे, इसलिए उन्हें पानी देना था.
यह भी पढ़ें- राजसमंद दौरे पर रहेंगे विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, खेलकूद उद्घाटन समारोह में करेंगे शिरकत