राजसमंद. जिले में शुक्रवार को उपखंड अधिकारी और अन्य अधिकारियों ने राजसमंद पंचायत समिति के 33 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने इस दौरान 245 मनरेगा कार्यों का निरीक्षण किया. बता दें कि जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल के निर्देशों की अनुपालना में अधिकारी निरीक्षण करने पहुंचे.
इस दौरान उपखंड अधिकारी के साथ ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के अधिकारी, राजस्व विभाग के अधिकारी और जल संग्रहण के तकनीकी अधिकारी हर एक ग्राम पंचायत के मनरेगा कार्य स्थल पर निरीक्षण करने पहुंचे. उपखंड अधिकारी सुशील के साथ ही प्रशिक्षु आरएएस अधिकारी जीतू कुल्हारी और विकास अधिकारी (पंचायत समिति) भुवनेश्वर सिंह चौहान ने एमडी, भाटोली, राज्यावास, मोहि और पीपली आचार्यन ग्राम पंचायत में निरीक्षण किया. निरीक्षण के साथ ही श्रमिकों को श्रम के प्रति समर्पण और सम्मान की भावना जागृत करने के लिए प्रेरित भी किया गया.
पढ़ें: बाड़मेर: BSF के 8 जवानों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, पिछ्ले 7 दिनों से अचानक बढ़ने लगे केस
अधिकारियों ने राज्यावास ग्राम पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्माणाधीन आवासों का भी निरीक्षण किया और स्वच्छ भारत योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे शौचालयों को देखकर मार्गदर्शन किया. साथ ही कालबेलिया बस्ती में काफी वक्त पहले बने और बंद पड़े शौचालय को फिर से शुरू करवाने के निर्देश भी दिए. अधिकारियों ने रेट्रोफिटिंग के तहत कार्य करवाने के लिए ग्राम विकास अधिकारी और पंचायतों को भी निर्देशित किया. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
वहीं, जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी निमिषा गुप्ता ने शुक्रवार को जिले के रामपुरिया तालाब को मॉडल तालाब के रूप में विकसित करने के लिए श्रमदान किया. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मौके पर कोविड-19 के तहत जारी एडवाइजरी की पालना करने के लिए सभी को निर्देशित भी किया. उन्होंने ग्राम पंचायत लापस्या और जुणदा में चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान विकास अधिकारी भंवरलाल विश्नोई उनके साथ थे.