देवगढ़ (राजसमंद). जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमें दो कार आमने-सामने भिड़ गए. हादसे में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई वहीं, चार लोग गम्भीर रुप से घायल हो गए.
पढ़ेंः नागौर में बड़ा सड़क हादसा, ट्रक और कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 3 घायल
सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची औऐर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया. दिवेर थाना प्रभारी पारसमल ने बताया कि शनिवार को थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर दराड़ा मामा भानेज होटल के सामने दो कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई.
हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. राहगीरों की सूचना पर दिवेर पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंचा. गंभीर घायलों को एंबुलेंस की सहायता से राजसमंद जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया. जहां उपचार के दौरान सुभाष लोढा पिता मदनेश लोढा निवासी फतेपुरा उदयपुर की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई.
थाना अधिकारी ने बताया कि सुभाष लोढा अपनी पत्नी बच्चों के साथ उदयपुर से जयपुर जा रहा था. जहां दिवेर के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. जयपुर निवासी सिर्द्धात जैन अपने परिवार के साथ नाथद्वारा श्रीनाथ जी के दर्शन करने जा रहा थे.
पढ़ेंः बाड़मेर में विवाहिता ने दो बच्चों के साथ की आत्महत्या, पहले बच्चों को फिर खुद लटकी फांसी के फंदे पर
दराड़ा के पास दोनों कारों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. मोके पर पुलिस ने पहुंचकर घायलों को क्षतिग्रस्त वाहनों से निकालकर एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था. वहीं, क्रेन मंगाकर दोनों वाहनों को सड़क से एक तरफ करवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चालू की.