ETV Bharat / state

राजस्थान राजनीतिक संकट: भाजपा विधायक जोशी ने कहा सीएम गहलोत में भारी असंतोष - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

राजस्थान में लगातार सत्ता की सियासत का दौर देखने को मिल रहा है. भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर लगातार आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. शनिवार को भाजपा के मावली से विधायक धर्म नारायण जोशी राजसमंद पहुंचे. जहां उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

rajasthan news, राजसमंद न्यूज
भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी से ईटीवी भारत की खास बातचीत
author img

By

Published : Jul 18, 2020, 3:05 PM IST

राजसमंद. प्रदेश में सियासत का दौर लगातार जारी है. हर गुजरते दिन के साथ भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. इस बीच शनिवार को भाजपा के मावली से विधायक धर्मनारायण जोशी अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की है. जोशी ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये इन लोगों की आपसी लड़ाई है, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस प्रकार से बयान बाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि इनमें में भारी असंतोष है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की ओर से केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाए गए ये सभी बेबुनियाद है.

वहीं उन्होंने हनुमान बेनीवाल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी को लेकर कहा कि बेनीवाल की ओर से इस पूरे विषय पर पार्टी की ओर से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की सियासत बीते डेढ़ साल में प्रदेश में हो रही है, इससे प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है.

पढ़ें- राजसमंद: जिले में कोरोना का कहर जारी, 12 नए मामले सामने आए

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते सत्ता से लगातार राजनीति में भूचाल आया हुआ है. कांग्रेस की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका दिया है. सचिन पायलट और मुख्यमंत्री की लड़ाई खुलकर सड़क पर आ पहुंची है.

राजसमंद. प्रदेश में सियासत का दौर लगातार जारी है. हर गुजरते दिन के साथ भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रही है. इस बीच शनिवार को भाजपा के मावली से विधायक धर्मनारायण जोशी अपने अल्प प्रवास पर राजसमंद पहुंचे.

इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की और प्रदेश के तत्कालीन मुद्दों पर चर्चा की है. जोशी ने गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि ये इन लोगों की आपसी लड़ाई है, लेकिन कांग्रेस लगातार बीजेपी पर निशाना साध रही है. ये लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

भाजपा विधायक धर्मनारायण जोशी से ईटीवी भारत की खास बातचीत

जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिस प्रकार से बयान बाजी कर रहे हैं, उससे लगता है कि इनमें में भारी असंतोष है. वहीं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेस की ओर से केंद्रीय मंत्री पर आरोप लगाए गए ये सभी बेबुनियाद है.

वहीं उन्होंने हनुमान बेनीवाल की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर टिप्पणी को लेकर कहा कि बेनीवाल की ओर से इस पूरे विषय पर पार्टी की ओर से बातचीत की गई. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार की सियासत बीते डेढ़ साल में प्रदेश में हो रही है, इससे प्रदेश की जनता को नुकसान हो रहा है.

पढ़ें- राजसमंद: जिले में कोरोना का कहर जारी, 12 नए मामले सामने आए

गौरतलब है कि प्रदेश में बीते सत्ता से लगातार राजनीति में भूचाल आया हुआ है. कांग्रेस की आपसी वर्चस्व की लड़ाई में भाजपा को कांग्रेस को घेरने का मौका दिया है. सचिन पायलट और मुख्यमंत्री की लड़ाई खुलकर सड़क पर आ पहुंची है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.