देवगढ़ (राजसमंद). राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ पर भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने गरुवार को कोरोना जागरूकता दिवस के अवसर पर नवनिर्मित आईसीयू वार्ड तथा नवजात शिशु व गायनिक विंग का लोकार्पण किया. आईसीयू वार्ड तथा नवजात शिशु व गायनिक विंग बनने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवगढ़ में मरीजों को काफी सुविधा उपलब्ध होगी.
आईसीयू वार्ड ऑक्सीजन लाइन युक्त है. नवजात शिशु व गायनिक विंग का निर्माण, 10 हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी, पाइप फिटिंग, वेंटिलेटर, कार्डियो मॉनिटर, सीसी सड़क निर्माण तथा एसी फिटिंग इत्यादि में कुल लागत 36 लाख 18 हजार आई. विधायक ने कहा कि मैंने हॉस्पिटल का दौरा किया था, तब इस मांग को गम्भीरता से लिया और अब आज इसका लोकार्पण किया है.
पढ़ें- अध्यापिका ने ट्विटर पर बताई स्कूल में कमरों की समस्या, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने ट्वीट कर किया समाधान
विधायक ने बताया कि उन्होंने स्वास्थ्य के क्षेत्र में ग्राम वासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए अनेकों कार्य मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से गुहार लगाकर स्वीकृत कराए हैं, जिनमें भीम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को पीएमओ में क्रमोन्नत करना और छापली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत करना और भोजा ठाकुर का बाडिया (बोरवा) तथा डेलरा (माद) में नवीन उप स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति है.