ETV Bharat / state

जोधपुर में बोले सीएम शर्मा, हम राज करने नहीं, व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं - CM BHAJANLAL SHARMA

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जोधपुर के रामलीला मैदान में पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव का उद्घाटन किया.

CM Bhajanlal Sharma
जोधपुर में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2025, 8:36 PM IST

Updated : Jan 9, 2025, 10:57 PM IST

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेला शिल्पकारों को मंच देने का काम कर रहा है. राजस्थान का हस्तशिल्प हमारे प्रदेश का गौरव है. यह हमारी समृद्ध् सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत उदाहरण भी है. शर्मा गुरुवार को जोधपुर के रामलीला मैदान में शुरू हुए पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में पानी बिजली और रोजगार के विषय पर अभूतपूर्व काम किया है. शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको हमारे काम पच नहीं रहे हैं. उनको अपने 1 साल के कार्यकाल और हमारे 1 साल के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए. हमने प्रदेश के विकास के काम में किसी एमएलए या किसी क्षेत्र को नहीं देखा है. पूरे प्रदेश के विकास के लिए हमने बजट जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कामों की बजट में घोषणा हुई थी, उनमें से 98 प्रतिशत की जमीन आवंटित हो गई है. शर्मा ने कहा कि हम राज करने नहीं आए हैं, हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

पढें: 'इन्वेस्टमेंट समिट' MoU की हर महीने होगी समीक्षा बैठक, सीएम बोले- निरंतर मॉनिटरिंग से धरातल पर उतरेगा निवेश

सरकार की नीयत साफ: पानी पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी और यमुना जल समझौता इसका उदाहरण है. हमारी नीयत साफ थी, इसलिए ऊपर वाले ने भी हमारा साथ दिया. अच्छी बारिश हुई तो सारे बांध भर गए. बिजली के क्षेत्र में हमने गहलोत सरकार से दोगुना काम एक साल में ही कर दिया है. केंद्र सरकार से हमने किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए एमओयू किया है. शर्मा ने कहा कि पानी का दर्द जोधपुर वाले से ज्यादा कौन समझ सकता है.

संकल्प पत्र का एक एक वादा पूरा करेंगे: मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में 1 साल में सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक वातावरण विकसित किया जाएगा. इससे उद्योग पनपेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. हमारी सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर भी काम कर रही है. हम संकल्प पत्र का एक एक वादा पूरा करेंगे. हमने लघु सूक्ष्म और भारी उद्योगों के लिए नीति बनाई है. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है.

एक भी पेपर आउट नहीं हुआ: उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ. युवाओं को रोजगार देने के लिए अब तक 47 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. 12 जनवरी को 13 हजार नियुक्ति पत्र देंगे. 81 हजार नौकरियों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. युवा अब जमकर मेहनत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस 1 साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ है. कुछ दिनों पहले नकल के प्रयास हुए तो वे आज सलाखों के पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को दी मंजूरी

राइजिंग राजस्थान की मॉनिटरिंग शुरू: राइजिंग राजस्थान के लिए हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू को हम धरातल पर उतरने के लिए काम कर रहे हैं. हर महीने की 11 तारीख को बैठक हो रही है. हर कलेक्टर को रिपोर्ट देनी है. एमओयू पूरा नहीं करने वाले को दुबारा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपए तक के एमओयू की मॉनिटरिंग कलेक्टर, हजार करोड़ रुपए तक की मुख्य सचिव और हजार करोड़ से ऊपर के एमओयू की मॉनिटरिंग मैं स्वयं कर रहा हूं.

स्किल के लिए सरकार खोलेगी पोर्टल: मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार उनकी शिक्षा के रूप मिल सकता है. इसके लिए सरकार एक पोर्टल लेकर आ रही है. इसमें हर शिक्षा के स्तर के आधार पर डिप्लोमा लेने स्किल ट्रेनिंग लेने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने किया उत्सव स्थल का दौरा: उत्सव का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने उत्सव स्थल में लगे अलग-अलग स्टॉल का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लघु उद्योग से जुड़े उत्पादों को सराहा. उन्होंने वहां आए वेंडर्स से बात की. इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली और बाबू सिंह राठौड़ मौजूद रहे. कार्यक्रम में पाक विस्थापितों को पट्टे वितरण की भी शुरुआत की गई.

एयरपोर्ट पर नाबालिग पीड़िता मिली सीएम से: इससे पहले एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकताओं से बात भी की. इस दौरान फलोदी जिले के एक थाना इलाके की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता सीएम से मिली और अपनी पीड़ा बताई. उसने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. इस पर सीएम ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी पीड़िता से बात की और कहा कि उनके मामले में अधिकारी संज्ञान लेंगे, जल्द कार्रवाई होगी.

जोधपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि पश्चिमी राजस्थान हस्तशिल्प उद्योग मेला शिल्पकारों को मंच देने का काम कर रहा है. राजस्थान का हस्तशिल्प हमारे प्रदेश का गौरव है. यह हमारी समृद्ध् सांस्कृतिक धरोहर का जीवंत उदाहरण भी है. शर्मा गुरुवार को जोधपुर के रामलीला मैदान में शुरू हुए पश्चिम राजस्थान हस्तशिल्प उत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने एक साल में पानी बिजली और रोजगार के विषय पर अभूतपूर्व काम किया है. शर्मा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनको हमारे काम पच नहीं रहे हैं. उनको अपने 1 साल के कार्यकाल और हमारे 1 साल के कार्यकाल का आंकलन करना चाहिए. हमने प्रदेश के विकास के काम में किसी एमएलए या किसी क्षेत्र को नहीं देखा है. पूरे प्रदेश के विकास के लिए हमने बजट जारी किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन कामों की बजट में घोषणा हुई थी, उनमें से 98 प्रतिशत की जमीन आवंटित हो गई है. शर्मा ने कहा कि हम राज करने नहीं आए हैं, हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (ETV Bharat Jodhpur)

पढें: 'इन्वेस्टमेंट समिट' MoU की हर महीने होगी समीक्षा बैठक, सीएम बोले- निरंतर मॉनिटरिंग से धरातल पर उतरेगा निवेश

सरकार की नीयत साफ: पानी पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि ईआरसीपी और यमुना जल समझौता इसका उदाहरण है. हमारी नीयत साफ थी, इसलिए ऊपर वाले ने भी हमारा साथ दिया. अच्छी बारिश हुई तो सारे बांध भर गए. बिजली के क्षेत्र में हमने गहलोत सरकार से दोगुना काम एक साल में ही कर दिया है. केंद्र सरकार से हमने किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए एमओयू किया है. शर्मा ने कहा कि पानी का दर्द जोधपुर वाले से ज्यादा कौन समझ सकता है.

संकल्प पत्र का एक एक वादा पूरा करेंगे: मुख्यमंत्री शर्मा ने अपने संबोधन में 1 साल में सरकार द्वारा किए गए प्रमुख कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश में औद्योगिक वातावरण विकसित किया जाएगा. इससे उद्योग पनपेंगे और युवाओं को रोजगार मिलेगा. हमारी सरकार युवाओं के स्किल डेवलपमेंट पर भी काम कर रही है. हम संकल्प पत्र का एक एक वादा पूरा करेंगे. हमने लघु सूक्ष्म और भारी उद्योगों के लिए नीति बनाई है. स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए योजना बनाई है.

एक भी पेपर आउट नहीं हुआ: उन्होंने कहा कि प्रदेश में एक साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ. युवाओं को रोजगार देने के लिए अब तक 47 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए हैं. 12 जनवरी को 13 हजार नियुक्ति पत्र देंगे. 81 हजार नौकरियों के लिए कैलेंडर जारी कर दिया है. युवा अब जमकर मेहनत कर सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस 1 साल में एक भी पेपर आउट नहीं हुआ है. कुछ दिनों पहले नकल के प्रयास हुए तो वे आज सलाखों के पीछे हैं.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए अच्छी खबर, सीएम ने राज्य की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में विकास कार्यों को दी मंजूरी

राइजिंग राजस्थान की मॉनिटरिंग शुरू: राइजिंग राजस्थान के लिए हुए 35 लाख करोड़ के एमओयू को हम धरातल पर उतरने के लिए काम कर रहे हैं. हर महीने की 11 तारीख को बैठक हो रही है. हर कलेक्टर को रिपोर्ट देनी है. एमओयू पूरा नहीं करने वाले को दुबारा मौका नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि 100 करोड़ रुपए तक के एमओयू की मॉनिटरिंग कलेक्टर, हजार करोड़ रुपए तक की मुख्य सचिव और हजार करोड़ से ऊपर के एमओयू की मॉनिटरिंग मैं स्वयं कर रहा हूं.

स्किल के लिए सरकार खोलेगी पोर्टल: मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं को रोजगार उनकी शिक्षा के रूप मिल सकता है. इसके लिए सरकार एक पोर्टल लेकर आ रही है. इसमें हर शिक्षा के स्तर के आधार पर डिप्लोमा लेने स्किल ट्रेनिंग लेने के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी.

मुख्यमंत्री ने किया उत्सव स्थल का दौरा: उत्सव का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल और उद्योग राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने उत्सव स्थल में लगे अलग-अलग स्टॉल का दौरा किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने लघु उद्योग से जुड़े उत्पादों को सराहा. उन्होंने वहां आए वेंडर्स से बात की. इस कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी, अतुल भंसाली और बाबू सिंह राठौड़ मौजूद रहे. कार्यक्रम में पाक विस्थापितों को पट्टे वितरण की भी शुरुआत की गई.

एयरपोर्ट पर नाबालिग पीड़िता मिली सीएम से: इससे पहले एयरपोर्ट पर भाजपा पदाधिकारियों ने सीएम का स्वागत किया. मुख्यमंत्री ने कार्यकताओं से बात भी की. इस दौरान फलोदी जिले के एक थाना इलाके की नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता सीएम से मिली और अपनी पीड़ा बताई. उसने आरोप लगाया कि पुलिस आरोपियों को बचा रही है. इस पर सीएम ने तुरंत अधिकारियों को निर्देशित किया. कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल ने भी पीड़िता से बात की और कहा कि उनके मामले में अधिकारी संज्ञान लेंगे, जल्द कार्रवाई होगी.

Last Updated : Jan 9, 2025, 10:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.