अजमेर: आरएएस और आरटीएस संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2023 के 2 जनवरी 2025 को घोषित मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन-पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने होंगे. इस संबंध में विस्तृत सूचना आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है.
आयोग सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि विस्तृत आवेदन पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के बाद ही साक्षात्कार में प्रवेश दिया जाएगा. अभ्यर्थी विस्तृत आवेदन-पत्र एवं सेवा प्राथमिकता क्रम भरने के संबंध में जारी किए दिशा-निर्देशों की पालना करना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें. इस परीक्षा के अन्तर्गत आयोग की वेबसाइट पर राज्य एवं अधीनस्थ सेवाओं का सेवावार पदक्रम जारी किया गया है.
पढ़ें : आरपीएससी: RAS मेंस परीक्षा 2023 का परिणाम जारी, यहां जानिए डिटेल - RAS MAINS EXAM 2023 RESULT
मुख्य परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में मॉय रिक्रूटमेंट सेक्शन के अन्तर्गत डिटेल्ड फार्म कम स्क्रूटनी लिंक को क्लिक कर विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम अनिवार्य रूप से ऑनलाइन भरें. आयोग की ओर से ऑफलाइन भरे गए विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम स्वीकार नहीं किए जाएंगे. विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए यह लिंक केवल 11 से 17 जनवरी 2025 की रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध रहेगा. इसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा.
2168 अभ्यार्थी होंगे साक्षात्कार में शामिल : आयोग ने आरएएस मेंस परीक्षा 2023 के फलस्वरूप साक्षात्कार के लिए अस्थाई रूप से सफल अभ्यर्थियों की सूची 2 जनवरी को जारी की गई थी. सूची में 2 हजार 168 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए पूर्णतया अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था. हालांकि, साक्षात्कार की तिथि के संबंध में आयोग ने कोई सूचना जारी नहीं की है. फिलहाल, विस्तृत आवेदन पत्र और सेवा प्राथमिकता क्रम ऑनलाइन भरने के लिए 11 से 17 जनवरी लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध करवाने की सूचना दी गई है.