ETV Bharat / state

ढाबे पर खाना खाने के बाद दोस्तों में बढ़ी कहासुनी, एक ने दूसरे के सिर पर मारा सिलेंडर... गई जान - Controversy increased after eating food

देलवाड़ा थाना क्षेत्र के जाट सादड़ी इलाके में दोस्त के साथ ढाबे पर खाना खाने के बाद हुए विवाद के बाद एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.

देलवाड़ा में हत्या, ढाबे पर दोस्त की हत्या की,Murder in delwara,  Friend murdered at the dhaba
ढाबे पर दोस्त की हत्या की
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 9:39 PM IST

राजसमंद. देलवाड़ा थाना क्षेत्र के जाट सादड़ी इलाके में एक सनसनखेज वारदात सामने आई है. बुधवार को दो दोस्त ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे. खाने के बाद दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी.

ढाबे पर दोस्त की हत्या की

जानकारी के अनुसार शिशवी की ढाणी निवासी मृतक नाथूलाल पिता शंकर लाल सालवी अपने दोस्त डंपर चालक रामलाल के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हो गया और रामलाल ने गैस सिलेंडर को नाथूलाल के सिर पर दे मारा. इससे नाथूलाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से रामलाल मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

पढ़ें: जयपुर : अवैध चरस की तस्करी के मामले में दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

मृतक के काका ने बताया कि शाम को नाथूलाल घर नहीं आया. इस पर परिजनों ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. सुबह जानकारी मिली कि जाट सादड़ी में एक लाश मिली है जिस पर मौके पर जा कर देखा तो वह नाथूलाल की ही थी. देलवाड़ा थाने पर रामलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं देलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि झाट सादड़ी में ढाबे पर लाश मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान नाथूलाल के रूप में हुई है जो कल रात से लापता था. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है और परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

राजसमंद. देलवाड़ा थाना क्षेत्र के जाट सादड़ी इलाके में एक सनसनखेज वारदात सामने आई है. बुधवार को दो दोस्त ढाबे पर खाना खाने के लिए गए थे. खाने के बाद दोनों युवकों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने दूसरे की हत्या कर दी.

ढाबे पर दोस्त की हत्या की

जानकारी के अनुसार शिशवी की ढाणी निवासी मृतक नाथूलाल पिता शंकर लाल सालवी अपने दोस्त डंपर चालक रामलाल के साथ ढाबे पर खाना खाने गया था. जहां किसी बात को लेकर उनमें आपस में विवाद हो गया और रामलाल ने गैस सिलेंडर को नाथूलाल के सिर पर दे मारा. इससे नाथूलाल की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से रामलाल मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस और परिजनों को दी.

पढ़ें: जयपुर : अवैध चरस की तस्करी के मामले में दो नेपाली महिलाएं गिरफ्तार

मृतक के काका ने बताया कि शाम को नाथूलाल घर नहीं आया. इस पर परिजनों ने तलाश की लेकिन वह नहीं मिला. सुबह जानकारी मिली कि जाट सादड़ी में एक लाश मिली है जिस पर मौके पर जा कर देखा तो वह नाथूलाल की ही थी. देलवाड़ा थाने पर रामलाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं देलवाड़ा थानाधिकारी ने बताया कि झाट सादड़ी में ढाबे पर लाश मिलने की सूचना पर टीम मौके पर पहुंची. मृतक की पहचान नाथूलाल के रूप में हुई है जो कल रात से लापता था. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया गया है और परिजनों की शिकायत पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.