राजसमंद. जिले के नाथद्वारा नगर के श्री गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में रविवार को नगर पालिका द्वारा बनवाए जा रहे ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट के भवन का शिलान्यास किया गया. शिलान्यास कार्यक्रम में स्थानीय विधायक व विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े. कार्यक्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जिला कलेक्टर अरविंद कुमार पोसवाल, पालिकाध्यक्ष मनीष राठी, सीएमएचओ प्रकाश चंद्र शर्मा, पीएमओ कैलाश भारद्वाज ने भवन की नींव रखी.
जिला कलेक्टर ने बताया कि ये राजस्थान का पहला प्लांट होगा जिसे नगर पालिका द्वारा बनाया जा रहा है. जिसकी क्षमता 100 सिलेण्डर प्रतिदिन होगी और इसमें 60 लाख रु खर्च होंगे, इस प्लांट के बनने से नाथद्वारा अस्पताल की ऑक्सीजन की जरूरत पूरी होगी और कोरोना से लड़ने में मदद मिलेगी. प्लांट अगले दो महीने में बनकर तैयार हो जाएगा. वर्चुअल माध्यम से जुड़े विधानसभा अध्यक्ष को डॉ. बीएल जाट ने अस्पताल की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी.
डॉ. सीपी जोशी ने भी इस प्लांट को कोरोना की तीसरी लहर में सबसे बड़ा हथियार बताते हुए जल्द इज़के निर्माण पूरा होने की उम्मीद जताई. उन्होंने जिला कलेक्टर से डीआरडीओ द्वारा प्रस्तावित प्लांट के भी कार्य को जल्द करवाने की बात कही और पीएमओ को अस्पताल में सभी आवश्यक दवाओं, इंजेक्शन आदि का पूरा स्टॉक रखने के निर्देश दिए.
झुंझुनू में मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने पर कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के द्वितीय कार्यकाल के सफलतम दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देशभर में आयोजित सेवा ही संगठन कार्यक्रम के तहत प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिले के समस्त मंडलों में प्रत्येक बूथ स्तर तक सेवा के कार्य आयोजित किए गए. जिसके अंतर्गत आज भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा रक्तदान शिविर लगाया.