राजसमंद. आबकारी विभाग इन दिनों शराब की दुकानों की ई-नीलामी कर रहा है. ई-नीलामी प्रक्रिया के तीन चरण संपन्न हो चुके हैं. राजसमंद में आबकारी विभाग को तीन चरण में अच्छा राजस्व मिला है, अब 9 और 10 मार्च को विभाग के चौथे और 5वें चरण की नीलामी प्रक्रिया होगी.
राजसमंद जिला आबकारी अधिकारी वितरण शर्मा ने बताया कि आबकारी विभाग के निर्देशानुसार राजसमंद जिले में भी शराब की दुकानों की ऑक्शन प्रक्रिया जारी है. जिसका तीसरा चरण शुक्रवार रात को संपन्न हुआ.
पढ़ें- विधानसभा की कार्यवाही नदारद रहने वाले कांग्रेस विधायकों पर खफा मुख्य सचेतक, पत्र लिखकर दी चेतावनी
प्रदेश में आबकारी विभाग में इस बार शराब के ठेकों की नीलामी लॉटरी प्रक्रिया के जरिए नहीं कर के ई-ऑक्शन के जरिए दुकानों की नीलामी की जा रही है. फरवरी माह में आबकारी विभाग को दुकानों के ई-ऑक्शन में आशा अनुरूप परिणाम नहीं मिले थे. ऐसे में आबकारी विभाग मार्च माह में 5 चरणों में दुकानों की ऑक्शन की प्रक्रिया कर रहा है. इसमें तीसरे फेज की प्रक्रिया शुक्रवार रात को संपन्न हुई.
पहला चरण 3 मार्च को
राजसमंद जिले में शराब की दुकानों की ई- ऑक्शन का पहला चरण 3 मार्च को हुआ था. इस चरण में 41 दुकानों की नीलामी की प्रक्रिया हुई. जिसमें से 25 दुकानों पर बोली लगाई गई. इस चरण में 16.85 करोड़ रुपए मार्जिन मनी के रखे गए थे, लेकिन 25 दुकानों में ई-ऑक्शन के बाद विभाग को 19.25 करोड़ का राजस्व अर्जित हुआ. इस चरण में विभाग ने करीब ढाई करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया.
दूसरा चरण 4 मार्च को
दूसरे चरण में विभाग ने 38 दुकानों की नीलामी की. इसमें 23 दुकानों पर शराब विक्रेताओं ने रुचि दिखाई. इस चरण में 21.42 करोड़ रुपए मार्जिन मनी रखी गई थी, लेकिन विभाग ने ही ऑक्शन के बाद 23.22 करोड़ रुपए का राजस्व जुटाया, जो पिछली बार के मुकाबले 1.22 करोड़ रुपए अधिक था.
तीसरा चरण 5 मार्च को
शराब की दुकानों की नीलामी का तीसरा चरण 5 मार्च शुक्रवार को संपन्न हुआ. इस चरण में 24 दुकानों में से 23 पर बोली लगाई गई. इस चरण में 17.85 करोड़ रुपए मार्जिन मनी रखा गया था. जबकि विभाग ने 19.50 करोड़ रुपए राजस्व अर्जित किया. ऐसे में विभाग ने करीब पौने दो करोड़ रुपए का अतिरिक्त राजस्व जुटाया. इस चरण में सबसे महंगी दुकान रेलमगरा क्षेत्र की मेहंदूरिया की रही, जो करीब 30 हजार अधिक होकर 3.86 करोड़ रुपए में बिकी.
बता दें कि अब नीलामी का चौथा चरण 9 मार्च को और 5वां चरण 10 मार्च को संपन्न होगा. फरवरी माह में आबकारी विभाग के नियमों की जटिलता के कारण अधिकांश दुकानों की बोली नहीं लग पाई थी. ऐसे में विभाग ने नियमों में शिथिलता देते हुए मार्च माह में 5 चरणों में दुकानों की बोली का निर्णय लिया था, जिसके विभाग को अच्छे परिणाम देखने को मिल रहे हैं. वहीं इस नीलामी में कई दुकानों के बोली डबल रेट तक जा रही है. ऐसे में विभाग को काफी राजस्व हासिल हो रहा है.