राजसमंद. राजसमन्द नगर परिषद और देवगढ़ नगर पालिका के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई है. वहीं अब मतगणना 21 जनवरी को होगी, तब तक सभी पार्षद प्रत्याशी बाड़ेबंदी में रहेंगे. हारे हुए प्रत्याशियों को छोड़ दिया जाएगा, लेकिन विजेता पार्षदों को 8 फरवरी तक बाड़ेबंदी भी रखा जाएगा, जब तक चेयरमैन के चुनाव संपन्न नहीं हो जाते.
जिले के दोनोंं निकायों के लिए कुल 76.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. कुल 63,245 मतदाताओं में से 48,655 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. चुनाव पर्यवेक्षक हसीजा ने राजसमंद नगर परिषद और देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण किया. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द कुमार पोसवाल ने राजसमंद नगर परिषद के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया.
पढ़ें- निकाय चुनाव: झुंझुनू की 8 नगरपालिकाओं के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 80.07 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट
इससे पहले मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हुआ. दोनों क्षेत्रों के मतदाताओं में मतदान प्रति खासा उत्साह दिखने को मिला. मतदान केन्द्रों पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार ही कतारों में दो गज दूरी, मास्क, सैनिटाइजर के प्रति लोगों में जागरूकता दिखी. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्थाएं की गई थी, तो वहीं सेवाभावी स्काउट्स गाइड्स ने भी अपना योगदान दिया. राजसमन्द नगर परिषद के लिए प्राप्त अन्तिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 75.69 प्रतिशत मतदान हुआ. कुल 37,040 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया. इसी प्रकार देवगढ़ नगर पालिका के लिए अन्तिम रिपोर्ट के अनुसार कुल 81.18 प्रतिशत मतदान हुआ. यहां कुल 11615 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया.