राजसमंद. कांग्रेस के जिला प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना शुक्रवार को जिले के एक दिवसीय दौरे पर रहे, जहां उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को तो विपक्ष की भूमिका निभाने के लिए सिर्फ मुद्दे चाहिए.
भाजपा की ओर से वापस टोल शुरू करने के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन को लेकर भाजपा पर कटाक्ष करते हुए आंजना ने कहा कि भाजपा ने सस्ती वाहवाही लूटने के चक्कर में और चुनाव को नजदीक देखते हुए स्टेट हाईवे को टोल फ्री करने का काम किया था. भाजपा के पास उस समय बजट नहीं होने के बावजूद भी करोड़ों रुपए की सड़कों का काम इन्होंने स्वीकृत कर दिया, जिसके कारण आज भी कई सड़कों का काम रुका हुआ है.
आंजना ने आगे कहा कि जब एक बार कोई चीज माफ कर दी जाती है और उसे वापस किसी परिस्थिति के अनुसार उसे लागू कराया जाता है, तो उसका विरोध होता ही है. लेकिन, बेहतर सुविधाएं देने के लिए टोल टैक्स लगाना जरूरी था. उन्होंने कहा कि जनता के लिए बेहतर काम करने के लिए जनता को पैसा तो देना ही पड़ेगा.
पढ़ें: Toll शुरू करने के फैसले के खिलाफ भाजपा शुक्रवार को जिला स्तर पर करेगी विरोध प्रदर्शन
बता दें कि भाजपा ने आज प्रदेश भर में स्टेट टोल हाईवे पर दोबारा से टोल लागू करने को लेकर सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया है. भाजपा ने जहां अपनी सरकार में स्टेट टोल हाईवे फ्री किया था तो वहीं गहलोत सरकार ने इसे दोबारा लागू कर दिया जिसको लेकर सियासत गरमाई हुई है.