राजसमंद. सांसद और भाजपा प्रदेश महामंत्री दीया कुमारी से रविवार को ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने शिष्टाचार भेंट की. इस दौरान एलेक्स एलिस ने भारतीय स्थापत्य कला की सराहना की.
राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने जयपुरसिटी पैलेस में भारत के नए ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और उनके परिवारजनों का गर्मजोशी से स्वागत किया. शिष्टाचार भेंट के इस अवसर पर सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि ब्रिटिश सरकार और मोदी सरकार में मधुर संबंधों के चलते वैश्विक कार्यों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया जा रहा है. उन्होंने भारत और ब्रिटिश की साझेदारी को और अधिक मजबूत बनाने के लिए शुभकामनाएं दी.
मुलाकात के दौरान ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस और उनके परिवारजनों ने सिटी पैलेस की पौराणिक कलाकृतियों का बारीकी से निरीक्षण किया. साथ ही भारतीय स्थापत्य कला की सराहना की.