नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर के श्री गोवर्धन राजकीय चिकित्सालय में कोरोना में आमजन को बीमारी से लड़ने में दवा, उपकरण के लिए कई भामाशाह और संस्थाओं का सहयोग मिला रहा है. गुरुवार को भामाशाह निर्मल राठौड़ व कमलेश ने 40 प्रोन बेड बनवाकर अस्पताल को भेंट किए. इसकी मदद से निमोनिया कोरोना के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल ठीक करने में फायदा मिलेगा.
डॉ. बीएल जाट ने बताया कि कोरोना और लंग्स इंफेक्शन के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उन्हें प्रोन पद्धति से सोने की सलाह दी जाती है. लेकिन कई लोगों को ऐसा करने में असहजता महसूस होती है. इस प्रोन बेड की मदद से उन्हें आसानी होगी और उनके इलाज में सार्थक परिणाम सामने आएंगे. दानदाता निर्मल राठौड़ ने बताया कि चिकित्सकों की प्रेरणा और मार्गदर्शन से प्रोन बेड का निर्माण किया गया है.
प्रतापगढ़ में श्रीराम जन जागरण समिति की पहल
लॉकडाउन में भूखों को भोजन और प्यासे को पानी, पशुओं को चारा उपलब्ध करवाने के लिए प्रतापगढ़ में श्रीराम जन जागरण समिति द्वारा सेवा के विभिन्न प्रकल्प शहर के श्री नरसिंह भवन एवं ब्रह्म सभा धानमंडी पर चलाए जा रहे हैं. श्रीराम जनजागरण समिति के मीडिया प्रभारी दीपक शाह ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि समिति द्वारा विगत 18 दिनों से सेवा कार्य चलाये जा रहे हैं. जिसके चलते जरूरतमंदों को 21 हजार भोजन पैकेट समिति वितरित किये जा चुके हैं. साथ ही गायों के लिए प्रतिदिन 500 चारे के पुलों का प्रबंध किया जा रहा है.