राजसमंद. राजसमंद जिले के रेलमगरा उपखंड के कुरज गांव के ज्वलनशील केमिकल से भरा एक टैंकर पलट गया. आबादी क्षेत्र के पास केमिकल के फैलाव से प्रशासन में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने करीब 10 घंटे से भी अधिक समय की मशक्कत के बाद टैंकर को क्रेन की मदद से साइड में किया.
सड़क पर बिखरे हुए केमिकल के ऊपर मिट्टी और चुना डालकर इसकी मारक क्षमता को कम करने का प्रयास किया. हालांकि, इस दौरान केमिकल वहां से गुजरने वाली बनास नदी के पेटे में भी भी चला गया. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. ग्रामीणों का कहना है कि बनास नदी में स्थित कुओं से गांव में पेयजल सप्लाई होती है. ऐसे में केमिकल से उनके स्वास्थ्य को खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें. अजमेर के JLN अस्पताल में AC ब्लास्ट के बाद लगी आग, भर्ती 12 मरीजों को सकुशल निकाला बाहर
जानकारी के मुताबिक बुधवार की रात दरीबा क्षेत्र से हिंदुस्तान जिंक कंपनी का एक टैंकर केमिकल लेकर ब्यावर की तरफ जा रहा था. उसी दौरान कुरज गांव में मस्जिद के पास पिछला पहिया निकल जाने से टैंकर सड़क पर ही पलट गया और केमिकल सड़क पर फैल गया. जिससे सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने यातायात को अन्य रास्ते से डायवर्ट किया.