देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र में इन-दिनों जन अनुशासन पखवाड़े चल रहा है. जहां प्रशासन नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त रूख अपना रहा है. पुलिस ने सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले विभिन्न प्रकार की आठ दुकानों को सीज किया गया है.
गुरुवार को नगर पालिका के सहायक अभियंता मनीष श्रीवास्तव, वरिष्ठ सहायक धर्मसिंह, कनिष्ठ सहायक मनोज भारद्वाज, मनीष राय की ओर से जन अनुशासन पखवाड़े में सरकार की ओर से निर्धारित गाइड लाइन की पालना नहीं करने पर कपड़ा, सिलाई टेलर, इलोक्ट्रॉनिक, लोहा वेल्डिंग करने वाली आठ दुकानों को सीज किया गया है.
पढ़ें- पुलिस एनकाउंटर में मारा गया कुख्यात तस्कर, हेड कांस्टेबल को गाड़ी से कुचलकर की थी मारने की कोशिश
वहीं दुकानों पर सामजिक दूरी, बिना मास्क के धूमने पर 3700 रुपए के चालान बनाए गए हैं. वहीं नगर वासियों को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन की पूरी तरह पालना करने की अपील की गई. बिना आवश्यक कार्य होने पर अपने घरों से बाहर निकलना, हर समय अनिवार्य रूप मास्क का उपयोग करना, वहीं वैश्विक बीमारी से नगर वासियों को जागरूक किया गया.
20 दुकानों सीज
जयपुर कस्बे में जन अनुशासन पखवाड़े के नियमों की अनदेखी करने पर बगरू नगर पालिका अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी ने कस्बे के बेगस रोड और लिंक रोड स्थित 20 दुकाने को सीज किया है. साथ ही व्यापारियों को चेतावनी देते हुए कोरोना वायरस गाइडलाइंस की पालना करने का निर्देश दिया.