राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले जिले में लगातार दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. शनिवार को प्राप्त हुई कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट में जिले से 44 नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं.
इन सभी लोगों को कोविड- 19 सेंटर में भर्ती किया जाएगा. इसके साथ ही लोगों के संपर्क में आए अन्य लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है. अब तक जिले में 1922 कोरोना संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 'एक देश एक बाजार' से किसानों को होगा लाभ : किरण माहेश्वरी
वहीं जिला प्रशासन द्वारा लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है. लेकिन इसके बावजूद भी कुछ लोग लापरवाही बरतते हुए शहर में बिना मास्क पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्रैफिक पुलिस द्वारा बिना मास्क पहनकर वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ चालान बनाए जा रहे हैं. अब तक जिले में कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ होने पर 1473 व्यक्तियों को छुट्टी दे दी गई है. लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए चिकित्सा विभाग द्वारा मेडिकल फैसिलिटी भी बढ़ाई जा रही है.