राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिले में एक बार फिर से लगातार कोरोना वायरस के मामलों में इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है. इस कड़ी में रविवार को एक बार फिर कोरोना के 15 नए मामले सामने आए.
जिससे चिकित्सा विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए. जानकारी के अनुसार जिले में दो अलग-अलग रिपोर्टों में 15 संक्रमित व्यक्ति सामने आए है. जांच रिपोर्ट में देवगढ़, आमेट से एक-एक और 11 व्यक्ति भीम से और आमेट से कुंभलगढ़ से एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
पढ़ेंः अनूठा प्रदर्शन : बंदरों को छुड़ाने के लिए खुद हुए पिंजरे में कैद...
सभी को संस्थागत आइसोलेशन में रखते हुए कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले लोगों के सैंपल लेने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. सीएमएचओ डॉ. जेपी बुनकर ने बताया कि जिले में अब तक 198 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. जिसमें से 165 व्यक्ति कोरोना से जंग जीत बिल्कुल स्वस्थ हो गए हैं.
जिले में अब तक 6 हजार 624 सैंपल लिए गए हैं. जिसमें से 198 पॉजिटिव, जबकि 6101 नेगेटिव पाए गए हैं, 325 की रिपोर्ट आनी बाकी है. वहीं जिले के भीम उपखंड क्षेत्र में संचालित एक प्राइवेट स्कूल के खिलाफ भीम थाना में भीम उपखंड अधिकारी ने मामला दर्ज कराया गया है.
पढ़ेंः जालोर: 3 दिन बाद आज फिर नर्मदा नहर में तैरता मिला एक और शव, इलाके में भय का माहौल
भीम थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि इस स्कूल संचालक द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान राज्य सरकार और केंद्र सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूल का संचालन किया गया. सरकार के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों के स्वास्थ्य को संकट में डाला गया. पुलिस ने राजकीय आदेशों की अवहेलना करने पर राष्ट्रीय आपदा अधिनियम और आईपीसी के धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.