प्रतापगढ़. केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने शनिवार को अपने परिवार सहित जिले के प्रसिद्ध सिद्ध पीठ श्री होरी हनुमान मन्दिर के दर्शन किये .
केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत का मध्य प्रदेश -राजस्थान की सीमा पर अरनोद उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार ने अगवानी की. वहीं, केंद्रीय मंत्री के साथ मन्दसौर लोकसभा सांसद सुधीर गुप्ता, मन्दसौर विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया, ताल-आलोट विधायक जितेंद्र गहलोत, मंदसौर जनपद अध्यक्ष शांतिलाल मालवीय, सहित कई नेता मौजूद रहें.
पढ़ेंः प्रतापगढ़ः ABVP ने निकाली 60 फीट लंबी तिरंगा यात्रा
केद्रीय मंत्री थावर चंद गहलोत का श्री होरी हनुमान मंदिर ट्रस्ट की ओर से भव्य स्वागत किया गया. वहीं, दर्शन करने के बाद केंद्रीय मंत्री ने आम सभा को संबोधित किया. अरनोद उपखंड अधिकारी विजयेश कुमार प्रतापगढ डिप्टी गोरधन लाल, अरनोद थाना प्रभारी धर्मसिंह मीणा, कोटडी चौकी प्रभारी कर्ण सिंह, पुलिस बल के साथ मौजूद रहें.