ETV Bharat / state

जीप से 5 लोगों को कुचलने का मामला: ढावटा सरपंच समेत पिता और भाई गिरफ्तार, आरोपियों में एक कांस्टेबल भी - जीप से 5 लोगों को कुचलने का मामला

प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी के गांव ढावटा में सरपंच ने एक ​परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया (Jeep ran over family by Sarpanch in Pratapgarh) था. इनमें से एक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सरपंच सहित उसके पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य की तलाश जारी है. आरोपियों में से एक पुलिस कांस्टेबल है. पुलिस का कहना है​ कि आरोपी कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी.

जीप से 5 लोगों को कुचलने का मामला
प्रतापगढ़ में जीप से एक परिवार के लोगों को कुचलने का मामला
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 8:51 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड थाना क्षेत्र के ढावटा गांव में 18 मार्च की रात को सरपंच ने जीप से गांव के ही एक परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया था. जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सरपंच समेत उसके पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया (Sarpanch arrested in murder case in Pratapgarh) है. इनमें से एक भाई पुलिसकर्मी है.

पुलिस ने रविवार को मृतक के गांव में परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि 18 मार्च की शाम गांव का भूरालाल मीणा अपने मकान में बैठा था. वहां सरपंच राधेश्याम व उसके परिवार के सदस्य आ गए. उन्होंने भूरालाल के साथ मारपीट की. भाई जमनालाल ने बीच बचाव किया. इसके बाद सरपंच राधेश्याम वापस जीप लेकर आया और भूरालाल पर चढ़ा दी. इस दौरान अशोक कलाबाई, जमनालाल ने बीच बचाव किया. आरोपी इनको भी कुचलता हुआ मौके से भाग गया.

पढ़ें: Accident in Bhilwara: तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला...20 फीट तक घसीटती ले गई, वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने घायलों को छोटीसादड़ी में प्राथमिक उपचार दिलवाया. इसके बाद घायलों को उदयपुर रैफर किया गया. जहां पर उपचार के दौरान भूरालाल की मृत्यु हो गई थी. जबकि घायल अशोक कलाबाई, अमरीबाई, जमनालाल का उपचार जारी है. इस संंबंध में अर्जुनलाल की ओर से रिपोर्ट दी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना छोटीसादड़ी की विशेष टीम गठित की.

पढ़ें: Dungarpur Road Accident : तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचला, भागते समय बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

टीम ने मुख्य आरोपी नाथुलाल मीणा, राधेश्याम मीणा, शंकरलाल मीणा, बीरबल मीणा को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी बीरबल मीणा वर्तमान में कांस्टेबल पद पर है. विभाग की ओर से उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Road Accident in Dholpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत...एक घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन: घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस थाने के बाहर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पहले भी करणपुर कला सरपंच की हत्या हुई थी. जिसमें भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ग्रामीणों ने इस मामले में भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मंत्री कृपलानी पहुंचे मौके पर: मामले में शनिवार शाम कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा मृतक के परिजन एकत्रित हुए. इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद पूर्व मंत्री लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे.

प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड थाना क्षेत्र के ढावटा गांव में 18 मार्च की रात को सरपंच ने जीप से गांव के ही एक परिवार के 5 लोगों को कुचल दिया था. जिसमें एक की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने सरपंच समेत उसके पिता और दो भाइयों को गिरफ्तार कर लिया (Sarpanch arrested in murder case in Pratapgarh) है. इनमें से एक भाई पुलिसकर्मी है.

पुलिस ने रविवार को मृतक के गांव में परिजनों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कराया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि 18 मार्च की शाम गांव का भूरालाल मीणा अपने मकान में बैठा था. वहां सरपंच राधेश्याम व उसके परिवार के सदस्य आ गए. उन्होंने भूरालाल के साथ मारपीट की. भाई जमनालाल ने बीच बचाव किया. इसके बाद सरपंच राधेश्याम वापस जीप लेकर आया और भूरालाल पर चढ़ा दी. इस दौरान अशोक कलाबाई, जमनालाल ने बीच बचाव किया. आरोपी इनको भी कुचलता हुआ मौके से भाग गया.

पढ़ें: Accident in Bhilwara: तेज रफ्तार बस ने युवक को कुचला...20 फीट तक घसीटती ले गई, वीडियो वायरल

ग्रामीणों ने घायलों को छोटीसादड़ी में प्राथमिक उपचार दिलवाया. इसके बाद घायलों को उदयपुर रैफर किया गया. जहां पर उपचार के दौरान भूरालाल की मृत्यु हो गई थी. जबकि घायल अशोक कलाबाई, अमरीबाई, जमनालाल का उपचार जारी है. इस संंबंध में अर्जुनलाल की ओर से रिपोर्ट दी थी. पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस थाना छोटीसादड़ी की विशेष टीम गठित की.

पढ़ें: Dungarpur Road Accident : तेज रफ्तार वाहन ने राहगीर को कुचला, भागते समय बाइक को मारी टक्कर, 3 की मौत

टीम ने मुख्य आरोपी नाथुलाल मीणा, राधेश्याम मीणा, शंकरलाल मीणा, बीरबल मीणा को गिरफ्तार किया. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. आरोपियों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. एएसपी चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि आरोपी बीरबल मीणा वर्तमान में कांस्टेबल पद पर है. विभाग की ओर से उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें: Road Accident in Dholpur: तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला, एक की मौत...एक घायल

आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था प्रदर्शन: घटना के बाद शनिवार को बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पुलिस थाने के बाहर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने प्रदर्शन समाप्त किया. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पहले भी करणपुर कला सरपंच की हत्या हुई थी. जिसमें भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया. ग्रामीणों ने इस मामले में भी निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.

पूर्व मंत्री कृपलानी पहुंचे मौके पर: मामले में शनिवार शाम कृषि उपज मंडी में बड़ी संख्या में ग्रामीण तथा मृतक के परिजन एकत्रित हुए. इस दौरान पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी मौके पर पहुंचे. उन्होंने उच्च अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की. इसके बाद पूर्व मंत्री लोगों के साथ पुलिस थाने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.