ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में भूमाफिया को गिरफ्तार कर पत्रकार को पुलिस ने छुड़वाया - rajasthan hindi news

शुक्रवार देर शाम प्रतापगढ़ के एक पत्रकार का अपहरण हो गया था. इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पत्रकार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. पुलिस ने ममले में एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.

पत्रकार जणवा अपहरण काण्ड
पत्रकार जणवा अपहरण काण्ड
author img

By

Published : Jul 11, 2020, 3:25 PM IST

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी में शुक्रवार देर शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच कुछ लोगों ने पत्रकार पारस जणवा के मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया था. इस मामले में की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. बताया जा रहा है कि वारदात में लिप्त व्यक्ति चौधरी धर्मकांटा का संचालक जसवंत जाट है.

जानकारी के अनुसार पत्रकार साथी पारस जणवा अपने ऑफिस पर खबरों को प्रेषित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर उन्हें शिफ्ट गाड़ी में डालकर ले गए थे. सूचना मिलते ही नगर के पत्रकार साथी छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए पत्रकार साथी जणवा की शीघ्र तलाश के साथ आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

पत्रकार जणवा अपहरण काण्ड

इस पर थानाधिकारी ने तुरंत एक्शन में लेते हुए पत्रकार को तलाशने के लिए 3 टीमों का गठन कर रवाना किया. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पत्रकार पारस जणवा को रिहा करवा लिया. पुलिस अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई: अर्जुन लाल मीणा

अपहरणकर्ता खनन माफिया से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने वारदात में लिप्त चौधरी धर्मकांटा के संचालक जसवंत जाट को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है.

इधर, पत्रकार साथी पारस जणवा का छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था. फिलहाल उन्हें यहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया है. छोटीसादड़ी पत्रकार संघ का कहना है कि पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

प्रतापगढ़. छोटीसादड़ी में शुक्रवार देर शाम करीब 8 से 9 बजे के बीच कुछ लोगों ने पत्रकार पारस जणवा के मारपीट कर उनका अपहरण कर लिया था. इस मामले में की जांच कर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पत्रकार को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया है. बताया जा रहा है कि वारदात में लिप्त व्यक्ति चौधरी धर्मकांटा का संचालक जसवंत जाट है.

जानकारी के अनुसार पत्रकार साथी पारस जणवा अपने ऑफिस पर खबरों को प्रेषित कर रहे थे. इसी दौरान कुछ लोग उनके साथ मारपीट कर उन्हें शिफ्ट गाड़ी में डालकर ले गए थे. सूचना मिलते ही नगर के पत्रकार साथी छोटीसादड़ी पुलिस थाने पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए पत्रकार साथी जणवा की शीघ्र तलाश के साथ आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की.

पत्रकार जणवा अपहरण काण्ड

इस पर थानाधिकारी ने तुरंत एक्शन में लेते हुए पत्रकार को तलाशने के लिए 3 टीमों का गठन कर रवाना किया. जिसके बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पत्रकार पारस जणवा को रिहा करवा लिया. पुलिस अपहरणकर्ता के अन्य साथियों की तलाश में जुटी है.

यह भी पढ़ें : मजदूरों और किसानों के लिए आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई: अर्जुन लाल मीणा

अपहरणकर्ता खनन माफिया से जुड़े लोग बताए जा रहे हैं. पुलिस ने वारदात में लिप्त चौधरी धर्मकांटा के संचालक जसवंत जाट को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है.

इधर, पत्रकार साथी पारस जणवा का छोटीसादड़ी चिकित्सालय में उपचार चल रहा था. फिलहाल उन्हें यहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया है. छोटीसादड़ी पत्रकार संघ का कहना है कि पत्रकार पर हुए जानलेवा हमले को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.