प्रतापगढ़. जिले के धरियावद उदयपुर मुख्य मार्ग पर धरियावद थाना क्षेत्र के डाबी खेड़ा में मंगलवार को सड़क हादसे में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद जीप चालक मौके पर वाहन छोड़ फरार हो गया. हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुंडला निवासी मृतक मावला मीणा का शव लेकर धरियावद उदयपुर मार्ग को जाम कर दिया. मार्ग जाम कर ग्रामीण आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. जाम की सूचना पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. जिसके बाद ग्रामीणों ने जाम खोल दिया और शव को धरियावद चिकित्सालय में रखवाया गया है.
पुलिस के अनुसार मुंडला निवासी 24 वर्षीय युवक मावला पुत्र खातिया मीणा अपने एक परिचित के साथ बाइक से मुंडला डाबी खेड़ा लौट रहा था. आते समय डाबीखेड़ा के निकट सडक़ पार करते समय अचानक सामने से तेज गति से आ रही जीप ने बाइक को अपनी चपेट में ले (Bike rider hit by jeep) लिया. हादसे में युवक मावाला मीणा की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में एक अन्य घायल को प्रतापगढ़ जिला चिकित्सालय रेफर किया गया.
पढ़े:पिकअप-बाइक की टक्कर, उछलकर कई मीटर दूर गिरे बाइक सवार
जाम की सूचना पर उप अधीक्षक संदीप सिंह पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों से समझाइश की. पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है. पुलिस प्रशासन की समझाइश पर आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने सडक़ मार्ग से शव तो उठा लिया, लेकिन वाहन चालक की गिरफ्तारी एवं कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर शव का पोस्टमार्टम नहीं होने दिया. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की निगरानी में शव को धरियावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी में रखवाया गया है. कार्यवाहक उपखंड अधिकारी जैन ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतक युवक के परिवारजनों को हर संभव मदद एवं आर्थिक मदद दिलाई जाएगी.