पाली. शहर की 40 साल पुरानी प्रदूषण की समस्या से अब निजात मिलने की उम्मीद जगी है. गुरुवार को पाली में ZLD प्लांट स्थापित करने के लिए शिलान्यास किया गया. इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वीसी के माध्यम से किया जाना था, लेकिन उनकी तबीयत नासाज होने के कारण इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा ने जयपुर से पर्दा उठा कर किया.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पाली के माथे पर लगा प्रदूषण का दाग ZLD के स्थापित होने के साथ ही मिट जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदूषण समस्या के प्रति सरकार लगातार समाधान की तरफ बढ़ रही है, साथ ही उद्योगों के संरक्षण और संवर्धन के लिए भी वचनबद्ध रही है.
यह भी पढ़ेंः 5 लाख का इनामी बदमाश पपला गुर्जर गिरफ्तार, देर रात लाया गया नीमराणा
पाली में स्थापित होने जा रहा जीरो लिक्विड डिसचार्ज प्लांट करीब 100 करोड़ की लागत से बनेगा. इसकी क्षमता 12 एमएलडी होगी. इस परियोजना के तैयार होने के बाद पाली में प्रतिदिन करीब 1 करोड़ लीटर भू जल का संरक्षण होगा और यहां पानी की गुणवत्ता भी सुधरेगी. इसके साथ ही पाली कपड़ा उद्योग से निकलने वाला रंगीन पानी पूरी तरह से ट्रीट हो जाने के कारण बांडी नदी और इसके आसपास फैले खेतों में भी प्रदूषण की समस्या समाप्त होगी.
यह भी पढ़ेंः कुख्यात बदमाश पपला गुर्जर को जयपुर लेकर पहुंची पुलिस, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश
वहीं, इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग के सचिव आशुतोष पेडनेकर, स्वायत शासन संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष केवलचंद गुलेच्छा, सीईटीपी अध्यक्ष अनिल गुलेच्छा, सांसद पीपी चौधरी, पाली विधायक ज्ञानचंद पारख, पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, महावीर सिंह सुकलाई और उपखंड अधिकारी उत्सव कौशल मौजूद रहे.