पाली. नेशनल मेडिकल काउंसलिंग की ओर से पाली मेडिकल कॉलेज को नई सौगात दी गई है. इस नई सौगात में पार्टी में तृतीय वर्ष के बैच को संचालन को लेकर अनुमति दे दी गई है. इस अनुमति के बाद पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से तृतीय वर्ष के बैच को पढ़ाने के लिए सुविधाओं के विस्तार को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई है.
बता दें कि मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने पहले से तृतीय वर्ष को लेकर अपनी तैयारियां शुरू कर दी थी. इधर, पाली मेडिकल कॉलेज को डेढ़ सौ विद्यार्थी अध्ययन के लिए मिले हैं. जिनकी प्रवेश प्रक्रिया पाली मेडिकल कॉलेज में शुरू हो चुकी है. इस प्रवेश प्रक्रिया को लेकर पाली मेडिकल कॉलेज से जुड़े अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. पाली मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने बताया कि पाली में पिछले साल 2018 में मेडिकल कॉलेज का पहला बच्चों का बैच आया था. अब यह बैच तृतीय वर्ष में पहुंच चुका है. तृतीय वर्ष के लिए पाली मेडिकल कॉलेज की ओर से नेशनल मेडिकल काउंसलिंग में आवेदन किया गया था.
यह भी पढ़ें. SPECIAL: पाली की सड़कें खुद ही बयां कर रही बदहाली की कहानी, भारी पड़ रही अफसरों की लापरवाही
इस आवेदन के चलते नेशनल मेडिकल काउंसलिंग द्वारा निरीक्षण के लिए आई टीम ने सभी सुविधाओं को देखने के बाद यहां तृतीय वर्ष के अध्ययन की अनुमति दे दी है. पाली में अब तृतीय वर्ष का बैच जल्द ही शुरू होगा. इधर, पाली में 50 सीटें बढ़ाते हुए मेडिकल कॉलेज को इस बार डेढ़ सौ विद्यार्थी अध्ययन के लिए दिए हैं. जिनकी प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.