पाली. जिले के हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर हुए हमले के बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 3 राज्यों का 5 लाख का इनामी बदमाश रवि उर्फ भोला यादव को पुलिस शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच मौका तस्दीक करवाने डेंडा गांव लेकर गई. मौका तस्दीक के लिए एके-47 धारक कमांडो और कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच आरोपी को डेंडा गांव लाया गया, जहां आरोपी और उसके साथियों ने जब्बर सिंह मणियारी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी.
जानकारी के अनुसार रवि उर्फ भोला यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया था और पूछताछ के लिए उसे पीसी पर ले रखा है. आरोपी से पूछताछ में पुलिस ने तीन अन्य अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया है, जो स्थानीय मनिहारी गांव के रहने वाले हैं. ये लोग भोला यादव और उसके साथियों से जब्बरसिंह की रैकी करवाई थी. पुलिस उसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ कर रही है.
पढ़ें- कुख्यात बदमाश भोला यादव की गिरफ्तारी के बाद पाली शहर बनी छावनी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात
गौरतलब है कि गत 6 जनवरी को गुड़ा एंडला थाना क्षेत्र के डेंडा गांव में हिस्ट्रीशीटर जब्बर सिंह मनिहारी पर कुछ लोगों ने कातिलाना हमले करते हुए उसकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना में जब्बर सिंह के और उसके तीन साथियों के पैरों में छर्रे भी लगे थे और वह घायल हो गए थे. इस मामले के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू करते हुए जब जांच पड़ताल की तो इस मामले में पाली से बाहर के गुंडों द्वारा फायरिंग करने का मामला सामने आया था.