ETV Bharat / state

पालीः कार में मिला 61 किलो डोडा पोस्त, 2 आरोपी गिरफ्तार - Doda poppy seized in Pali

पाली में पुलिस ने कार में 61 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

pali news, पाली की खबर, पाली में डोडा पोस्त जब्त,  Doda poppy seized in Pali
कार में मिला 61 किलो डोडा पोस्त
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 5:30 PM IST

सिरियारी (पाली). पुलिस ने विशेष धरपकड़ नाकाबंदी के दौरान गादाना के पास एक कार में 61 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. बताया जा रहा है कि यह अवैध डोडा पोस्त की खेप चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कार में मिला 61 किलो डोडा पोस्त

सिरियारी के थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि गादाना सरहद में नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक कार नाकाबंदी तोड़कर तेज रफ्तार में आगे जाने लगी. पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें से 61 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ.

पढें. मारवाड़ जंक्शन में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का हुआ भव्य स्वागत

पुलिस ने बाड़मेर के डोली कल्याणपुर रहने वाले नरपत राम विश्नोई और महेंद्र विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इस मौके पर थाना अधिकारी गिरवर सिंह, एएसआई मनोज पुरी, हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल भीयाराम मय जाप्ता मौजूद थे.

सिरियारी (पाली). पुलिस ने विशेष धरपकड़ नाकाबंदी के दौरान गादाना के पास एक कार में 61 किलो डोडा पोस्त बरामद किया. बताया जा रहा है कि यह अवैध डोडा पोस्त की खेप चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जाई जा रही थी. पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कार में मिला 61 किलो डोडा पोस्त

सिरियारी के थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि गादाना सरहद में नाकाबंदी की गई. इस दौरान एक कार नाकाबंदी तोड़कर तेज रफ्तार में आगे जाने लगी. पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें से 61 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ.

पढें. मारवाड़ जंक्शन में अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया का हुआ भव्य स्वागत

पुलिस ने बाड़मेर के डोली कल्याणपुर रहने वाले नरपत राम विश्नोई और महेंद्र विश्नोई को गिरफ्तार किया है. इस मौके पर थाना अधिकारी गिरवर सिंह, एएसआई मनोज पुरी, हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह, कांस्टेबल भीयाराम मय जाप्ता मौजूद थे.

Intro:Body:मारवाड जंक्शन
मुकेश सौलँक

कार में मिला 61 किलो डोडा पोस्ट दो आरोपी गिरफ्तार

मारवाड़ जंक्शन

सिरियारी थाना पुलिस ने विशेष धरपकड़ नाकाबंदी के दौरान गादाना के समीप एक कार में 61 किलो डोडा पोस्ट बरामद किया यह अवैध डोडा पोस्ट की खेप् चित्तौड़गढ़ से जोधपुर ले जा जा रही थी पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया सिरियारी थाना थाना अधिकारी गिरवर सिंह ने बताया कि गादाना सरहद में नाकाबंदी की गई इस दौरान एक कार उधर से निकली लेकिन रुकने के बजाय वह नाकाबंदी तोड़कर तेज रफ्तार में आगे जाने लगी पुलिस ने पीछा कर कार को रुकवाया और तलाशी ली तो उसमें 61 किलो डोडा पोस्ट बरामद हुआ पुलिस ने बाड़मेर के डोली कल्याणपुर निवासी नरपत राम विश्नोई पुत्र ओमप्रकाश व् महेंद्र विश्नोई पुत्र जावता राम को गिरफ्तार किया इस मौके पर थाना अधिकारी गिरवर सिंह एएसआई मनोज पूरी हैंड कांस्टेबल नरपत सिंह कांस्टेबल भीयाराम मय जाप्ता मौजूद थेConclusion:
Last Updated : Jan 12, 2020, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.