ETV Bharat / state

पाली : महामारी की स्थिति में भी भामाशाह आगे, निशुल्क उपलब्ध करवा रहे पीपीई सूट

पाली के भामाशाह की ओर से चिकित्सकों के लिए पीपीई किट तैयार किया गया है. यह किट चिकित्सा विभाग को भामाशाह द्वारा पूरी तरह से निशुल्क दिया जा रहा है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस, भामाशाह कर रहे मदद
भामाशाह निशुल्क उपलब्ध करवा रहे पीपीई शूट
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 2:45 PM IST

पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के महामारी के बीच में पाली के भामाशाह की परिपाठी एक बार फिर से नजर आई है. पाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंट लाइन में आगे आ रहे चिकित्सकों के लिए पाली के भामाशाह की ओर से पीपीई किट तैयार किया गया है. यह किट चिकित्सा विभाग को भामाशाह द्वारा पूरी तरह से निशुल्क दिया जा रहा है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस, भामाशाह कर रहे मदद
पीपीई सूट तैयार करता एक व्यक्ति

पाली के युवा उधमी कमलेश सत्कार की ओर से पाली में यह पहल की गई है. इस पहल के तहत उन्होंने पाली में अब तक 50 हजार से ज्यादा मास्क बांट दिए हैं. वहीं अब कमलेश पाली में कोरोना के लिए अस्पतालों में उपचार करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए बायो सूट तैयार किए हैं. यह पाली के सभी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये पढ़ें- LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई

ईटीवी भारत की टीम भी इस महामारी के समय भामाशाह के रूप में आगे आए कमलेश सत्कार द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखने के लिए इनकी फैक्ट्री पहुंची. जहां 24 घंटे युद्ध स्तर पर मास्क, पीपीई किट, एप्रिन बनाने का कार्य चल रहा है. यह सभी कार्य मेडिकल तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में हो रहे हैं. सत्कार ने बताया कि उनके द्वारा हर सम्भव मदद की जा रही है.

ये पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने 50 हजार मास्क व 500 पीपीई किट तैयार कर दिए गए हैं. यह सभी निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस किट को बनाने में सबसे बेहतर कपड़ा उपयोग में लिया जा रहा है. जिससे उपचार के दौरान डॉक्टर व चिकित्साकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित व बिना डर के अपनी सेवा दे सकें.

पाली. कोरोना वायरस संक्रमण के महामारी के बीच में पाली के भामाशाह की परिपाठी एक बार फिर से नजर आई है. पाली में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए फ्रंट लाइन में आगे आ रहे चिकित्सकों के लिए पाली के भामाशाह की ओर से पीपीई किट तैयार किया गया है. यह किट चिकित्सा विभाग को भामाशाह द्वारा पूरी तरह से निशुल्क दिया जा रहा है.

पाली न्यूज, राजस्थान न्यूज, कोरोना वायरस, भामाशाह कर रहे मदद
पीपीई सूट तैयार करता एक व्यक्ति

पाली के युवा उधमी कमलेश सत्कार की ओर से पाली में यह पहल की गई है. इस पहल के तहत उन्होंने पाली में अब तक 50 हजार से ज्यादा मास्क बांट दिए हैं. वहीं अब कमलेश पाली में कोरोना के लिए अस्पतालों में उपचार करने वाले चिकित्सकों और कर्मचारियों के लिए बायो सूट तैयार किए हैं. यह पाली के सभी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये पढ़ें- LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई

ईटीवी भारत की टीम भी इस महामारी के समय भामाशाह के रूप में आगे आए कमलेश सत्कार द्वारा किए जा रहे कार्यों को देखने के लिए इनकी फैक्ट्री पहुंची. जहां 24 घंटे युद्ध स्तर पर मास्क, पीपीई किट, एप्रिन बनाने का कार्य चल रहा है. यह सभी कार्य मेडिकल तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी में हो रहे हैं. सत्कार ने बताया कि उनके द्वारा हर सम्भव मदद की जा रही है.

ये पढ़ेंः बोर्ड परीक्षा की फेक न्यूज का खंडन, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर नहीं हुआ कोई निर्णयः मंत्री डोटासरा

उन्होंने बताया कि अब तक उन्होंने 50 हजार मास्क व 500 पीपीई किट तैयार कर दिए गए हैं. यह सभी निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि इस किट को बनाने में सबसे बेहतर कपड़ा उपयोग में लिया जा रहा है. जिससे उपचार के दौरान डॉक्टर व चिकित्साकर्मी पूरी तरह से सुरक्षित व बिना डर के अपनी सेवा दे सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.