जयपुर. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच सोशल मीडिया पर फर्जी न्यूज भी तेजी से वायरल हो रही है. ऐसे में अब राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और शिक्षा विभाग की परीक्षा को लेकर भी फर्जी न्यूज वायरल हो रही है. फर्जी न्यूज में राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं, बारहवीं और शिक्षा विभाग की आठवीं, पांचवी की बोर्ड परीक्षाओं की आगामी तारीख दी हुई है.
फर्जी मैसेज में दसवीं और आठवीं की परीक्षाओं को 16 अप्रैल से और 12वीं की परीक्षा 20 अप्रैल से प्रारंभ होने की बात कही जा रही थी. मुख्यमंत्री की फोटो लगाकर मैसेज को इस तरह से तैयार किया गया था कि विद्यार्थियों को मैसेज फर्जी नहीं लगे. इस फर्जी मैसेज के वायरल होते ही ये बात शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा तक पहुंची. उन्होंने इस मैसेज को फर्जी करार दिया.
पढ़ें- LOCKDOWN: D-MART और BIG BAZAR करेगा डोर-टू-डोर राशन सप्लाई
साथ ही उन्होंने भी फेसबुक और ट्विटर के जरिए विद्यार्थियों से कहा कि इस फेक न्यूज पर विश्वास नहीं किया जाए. डोटासरा ने बताया कि ये फेक न्यूज है. बोर्ड परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स फर्जी मैसेज पर विश्वास ना करें क्योंकि इस समय फर्जी न्यूज तेजी से वायरल हो रही है जिसके जाल में कोई भी आ सकता है. इसलिए बोर्ड एग्जाम को लेकर वायरल हुई न्यूज फेक है.