नागौर. जिले में गुरुवार रात को खाना खाकर घर से टहलने के लिए निकले दो लोगों को एक बेकाबू कार ने अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर भागे कार सवार अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. पुलिस का कहना है कि उनकी तलाश की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, डीडवाना के साल्ट लेक एरिया में शहर के कई लोग सुबह-शाम वॉक के लिए जाते हैं. शहर के श्यामजी चौक निवासी अभिषेक और गणेश मंदिर कॉलोनी निवासी बजरंग लाल गुरुवार रात को खाना खाने के बाद उसी एरिया में टहलने निकले थे. जब वे वापस घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आई एक कार ने दोनों को पीछे से टक्कर मार दी. इसके बाद कार पलट गई और दोनों उसके नीचे दब गए. जिन्हें आसपास के लोगों ने बाहर निकालकर निजी वाहनों से अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ेंः राज्यसभा 'रण': रिसॉर्ट से लेकर विधानसभा तक पुलिस का पहरा, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा मतदान
अस्पताल में उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई. जबकि गंभीर घायल बजरंग लाल को डॉक्टर ने जयपुर रेफर कर दिया है. जहां फिलहाल उसका उपचार चल रहा है. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने मृतक का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.
पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, रात को अंधेरे का फायदा उठाकर कार सवार मौके से भाग गए थे. लेकिन उनकी तलाश की जा रही है.