नागौर. राजपूत समाज ने खींवसर फोर्ट में राजपूत चिंतन शिविर का आयोजन किया. इस चिंतन शिविर में खींवसर की स्थानीय राजनीति को लेकर मंथन किया गया, जिसके चुनाव में राजपूत समाज के बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया गया. इस ऐलान के बाद खींवसर की राजनीति में नए समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं. खींवसर से बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को राजपूत समाज का समर्थन मिलने के कारण बीजेपी भी खासी उत्साहित नजर आ रही है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने राजपूत समाज का आभार जताया है.
खींवसर के इस चुनाव में राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दुर्गसिंह चौहान निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, इसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हुई थी, लेकिन अब राजपूत समाज के ऐलान के बाद बीजेपी को खींवसर में राहत मिल सकती है.
खींवसर में चुनाव हुआ रोमांचक: खींवसर के फोर्ट में पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर सहित राजपूत समाज के नेताओं की मौजूदगी में राजपूत समाज का यह चिंतन शिविर आयोजित हुआ. इस ऐलान से खींवसर के चुनाव में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. चिंतन शिविर में भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को खींवसर फोर्ट में बुलाया गया और उन्हें समर्थन करने का ऐलान धनंजय सिंह खींवसर ने किया. बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेनीवाल के सामने बीजेपी ने उनके ही पुराने साथी को रेवंतराम को चुनावी समर में टक्कर देने के लिए उतारा है.