ETV Bharat / state

खींवसर में चुनाव हुआ रोमांचक, राजपूत समाज ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को दिया समर्थन - Rajasthan Election

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार परवान पर है. सियासी दलों की नूरा-कुशती चुनावी मैदान में देखने को मिल रही है. इस बीच खींवसर विधानसभा सीट का चुनाव पूरी तरीके से रोमांचक हो गया है. सोमवार को खींवसर में राजपूत समाज ने बीजेपी के प्रत्याशी रेंवत राम डांगा को समर्थन देने का ऐलान कर दिया.

राजपूत समाज ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को दिया समर्थन
राजपूत समाज ने बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को दिया समर्थन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 12:13 AM IST

नागौर. राजपूत समाज ने खींवसर फोर्ट में राजपूत चिंतन शिविर का आयोजन किया. इस चिंतन शिविर में खींवसर की स्थानीय राजनीति को लेकर मंथन किया गया, जिसके चुनाव में राजपूत समाज के बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया गया. इस ऐलान के बाद खींवसर की राजनीति में नए समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं. खींवसर से बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को राजपूत समाज का समर्थन मिलने के कारण बीजेपी भी खासी उत्साहित नजर आ रही है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने राजपूत समाज का आभार जताया है.

खींवसर के इस चुनाव में राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दुर्गसिंह चौहान निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, इसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हुई थी, लेकिन अब राजपूत समाज के ऐलान के बाद बीजेपी को खींवसर में राहत मिल सकती है.

पढ़ें:आमेर और दौसा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले- हम डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता को भरोसा देंगे

खींवसर में चुनाव हुआ रोमांचक: खींवसर के फोर्ट में पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर सहित राजपूत समाज के नेताओं की मौजूदगी में राजपूत समाज का यह चिंतन शिविर आयोजित हुआ. इस ऐलान से खींवसर के चुनाव में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. चिंतन शिविर में भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को खींवसर फोर्ट में बुलाया गया और उन्हें समर्थन करने का ऐलान धनंजय सिंह खींवसर ने किया. बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेनीवाल के सामने बीजेपी ने उनके ही पुराने साथी को रेवंतराम को चुनावी समर में टक्कर देने के लिए उतारा है.

नागौर. राजपूत समाज ने खींवसर फोर्ट में राजपूत चिंतन शिविर का आयोजन किया. इस चिंतन शिविर में खींवसर की स्थानीय राजनीति को लेकर मंथन किया गया, जिसके चुनाव में राजपूत समाज के बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान किया गया. इस ऐलान के बाद खींवसर की राजनीति में नए समीकरण बनते हुए नजर आ रहे हैं. खींवसर से बीजेपी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को राजपूत समाज का समर्थन मिलने के कारण बीजेपी भी खासी उत्साहित नजर आ रही है. बीजेपी प्रत्याशी रेवंतराम डांगा ने राजपूत समाज का आभार जताया है.

खींवसर के इस चुनाव में राजपूत समाज से ताल्लुक रखने वाले दुर्गसिंह चौहान निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं, इसके चलते भाजपा की मुश्किलें बढ़ी हुई थी, लेकिन अब राजपूत समाज के ऐलान के बाद बीजेपी को खींवसर में राहत मिल सकती है.

पढ़ें:आमेर और दौसा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले- हम डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता को भरोसा देंगे

खींवसर में चुनाव हुआ रोमांचक: खींवसर के फोर्ट में पूर्व मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर सहित राजपूत समाज के नेताओं की मौजूदगी में राजपूत समाज का यह चिंतन शिविर आयोजित हुआ. इस ऐलान से खींवसर के चुनाव में नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं. चिंतन शिविर में भाजपा के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को खींवसर फोर्ट में बुलाया गया और उन्हें समर्थन करने का ऐलान धनंजय सिंह खींवसर ने किया. बता दें कि खींवसर विधानसभा सीट से आरएलपी के टिकट पर हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव मैदान में हैं. वहीं बेनीवाल के सामने बीजेपी ने उनके ही पुराने साथी को रेवंतराम को चुनावी समर में टक्कर देने के लिए उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.