कुचामनसिटी. कांग्रेस सरकार में उपमुख्य सचेतक एवं नावां विधानसभा क्षेत्र विधायक और प्रत्याशी महेंद्र चौधरी ने शुक्रवार को विश्वास जताया कि राज्य में एक बार फिर कांग्रेस की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा का जातिवाद, धार्मिक ध्रुवीकरण का एजेंडा विफल रहेगा.
महेन्द्र चौधरी ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए कहा कि मतदान के जनता का रुझान और राजनीतिक विश्लेषकों के निष्कर्ष आ रहे हैं, उन सब में एक ही बात निकलकर आ रही है कि राजस्थान में राज नहीं बल्कि रिवाज बदलेगा. कांग्रेस का झंडा एक बार फिर से लहरायेंगे. उन्होंने राजस्थान में कांग्रेस की 156 सीट आने का विश्वास जताया. कांग्रेस पार्टी राजस्थान में एक बार फिर पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आएगी.
पढ़ें: एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर
चौधरी ने कहा कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए जातिवाद, धार्मिक ध्रुवीकरण प्रमुख एजेंडा होता है, लेकिन हमारी सरकार ने जिस तरह से सबको साथ लेकर काम किया उससे राजस्थान में इनका यह एजेंडा नहीं चल पाया. राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी महेन्द्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की जनकल्याणकारी योजनाओं व राज्य के बेहतर प्रशासन के मॉडल की पूरे देश में चर्चा है. देश में इनको अपनाने की भी होड़ मची है. उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा की 200 में से 199 सीटों के लिए मतदान 25 नवंबर को हुआ था. वोटों की गिनती 3 दिसंबर रविवार को होगी.