मकराना (नागौर). पंचायत समिति के एक दर्जन से अधिक गांवों में टिड्डी दल ने प्रवेश किया है. जिसने किसानों की चिंता बढ़ा दी है. क्षेत्र के गांव सफेड, देवरी, कचौलिया, बूडसू, बरवाला आदि गांवों में शनिवार शाम टीडी दल के प्रवेश के बाद कृषि विभाग और स्थानीय ग्रामीण पुरी तरह से अलर्ट मोड पर नजर आए. विभागीय अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के सहयोग से रविवार सुबह करीब 4 बजे से ही दवा की स्प्रे करना शुरू कर दिया है.
कृषि विभाग के सदस्य राजेन्द्र पारीक ने बताया कि यह टिड्डियां करीब 3 किलोमीटर लम्बाई और करीब 500 मीटर से अधिक चौड़ाई में फैली हुई हैं. लेकिन क्षेत्र में कोई पकी फसल नहीं होने से खासा नुकसान नहीं हुआ है.
मकराना नगर परिषद में दूर हुई पानी की समस्या
मकराना नगर परिषद के गुजलारपुरा, मेवलिया बड, दो मस्जिद रोड़, आदर्श नगर, आनंद नगर, सुभाष नगर आदि क्षेत्रों में अब पानी की समस्या के समाधान हो गया है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए यहां पर नियमित रूप से तीन दिनों के अन्तराल से पानी सप्लाई करना शुरू कर दिया है. यहां पर विभाग की ओर से हर दिन 1 घंटे तक पानी आएगा.
टीम ने गांव में पहुंचकर पानी के सैंपल लिए और पानी की शुद्धता और स्वच्छता की जांच की. जांच की रिपोर्ट में पाया कि इस बार पानी में मापदण्डों के अनुसार ब्लीचिंग की मात्र ठीक है.