बीकानेर: प्रदेश भर में मंगलवार से शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल शुरू होंगे. ऐसे में प्रदेश के जिलों में सर्दी का असर और शीतलहर के चलते जनजीवन प्रभावित है, जिसके चलते शिक्षा विभाग ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर अपने जिले में शीतलहर के चलते अवकाश घोषित करने के लिए अधिकृत किया है. शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने सभी जिला कलेक्टर को पत्र लिखकर सर्दी के चलते अवकाश घोषित करने और समय परिवर्तन करने के लिए अधिकृत करते हुए पत्र लिखा है.
कलेक्टर शनिवार तक कर सकेंगे अवकाश : जारी पत्र के मुताबिक शनिवार 11 जनवरी तक सभी जिलों के जिला कलेक्टर अपने-अपने जिले में मौसम के अनुरूप स्कूलों के संचालन और समय परिवर्तन और अवकाश को लेकर निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे.
कई जिलों में घोषित हुआ अवकाश : शिक्षा विभाग के पत्र के बाद प्रदेश के कई जिलों में जिला कलेक्टर ने अपने जिले में छोटे बच्चों के लिए स्कूल में अवकाश घोषित किया है. कोटा जयपुर समेत कई जिलों में जिला कलेक्टर ने अवकाश घोषित किया है.
बता दें कि राजधानी सहित प्रदेश के कई जिलों में तेज शीतलहर के चलते माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की जिम्मेदारी जिला कलेक्टर को सौंपी है. ऐसे में जयपुर जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार सोनी के निर्देश पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मंजू शर्मा ने शीतकालीन अवकाश को दो दिन और बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं. इससे पहले तक शीतकालीन अवकाश 5 जनवरी तक निर्धारित किए गए थे. इसके बाद 6 जनवरी को गुरु गोविंद सिंह जयंती होने के चलते स्कूलों का अवकाश रहा.