नागौर. जिले से होकर गुजरने वाले नेशनल हाइवे 89 पर डीडवना इलाके के समीप सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा बरांगना गांव से बुटाटी धाम जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो और सामने से आ रही ट्रेलर में टक्कर होने से हुई है.
हादसे के दौरान बोलेरो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें पांच लोग गंभीर रूप से घायल और तीन लोग मामुली चोटिल हुए हैं व 2 लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में रेफर किया गया. रेफर होने में दो महिलाएं भी शामिल हैं.
पढ़ें: नागौर: शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन, कलेक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
बता दें कि हादसे के दौरान बोलेरो और ट्रेलर बुरी तरह फंस गई थी. लगातार 4 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद बोलेरो को ट्रेलर के नीचे से निकाला गया. हादसे की सूचना के बाद कुचेरा, मूंडवा और मेड़ता थानाधिकारी मय जाब्ते के घटनास्थल पर मौजूद रहे. नागौर पुलिस लाइन से भी अतिरिक्त जाब्ता बुलाया गया है.