नई दिल्ली: आधार कार्ड आज के दौर में सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है. स्कूल में एडमिशन से लेकर बैंक अकाउंट ओपन करने तक हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल होता है. ऐसे में जरूरी है कि आधार पर आपका डिटेल सही हो. इस बीच सरकार ने 10 साल पुराने आधार कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य बना दिया है. आधार कार्ड अपडेट न होने पर आपका आधार कैंसिल हो सकता है.
10 साल या उससे पुराने आधार कार्ड में जानकारी अपडेट कराने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने मुफ्त ऑनलाइन सुविधा प्रदान की है. ऐसे में जिन लोगों ने अभी तक अपना आधार अपडेट नहीं करवाया है, वह उसे 14 दिसंबर 2024 अपडेट करवा लें.
इससे पहले मुफ्त आधार अपडेट की समय सीमा 14 जून 2024 निर्धारित की गई थी, जिसे बढ़ाकर 14 सितंबर 2024 किया गया था और अब इसे 14 दिसबंर तक बढ़ा दिया गया है. आधार कार्ड को अपडेट करवाकर आप अपनी पहचान को सुरक्षित और अपडेट बनाए रख सकते हैं. इससे आपको सरकारी योजनाओं का लाभ लेना सुगम हो जाएगा.
गौरतलब है कि आप लिंग और जन्म तिथि को एक बार ही अपडेट करवा सकते हैं. अगर आप आधार को ऑफलाइन अपडेट करना चाहते हैं, तो UIDAI वेबसाइट से आधार पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें, इसे भरें और अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ निकटतम आधार केंद्र पर जाएं.
कैसे करें आधार कार्ड अपडेट?
सबसे पहले MyAadhaar पोर्टल पर जाएं. यहां लॉगिन करके अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर रजिस्टर करें. इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें और अपनी आइडेंटिटी और पते के लिए नए दस्तावेजों को अपलोड करें. गौरतलब है कि यह सेवा बिल्कुल मुफ्त है. इसके लिए आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना है.
आधार कार्ड अपडेट के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड अपडेट करने के लिए आपको राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जन-आधार कार्ड, मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड, श्रम कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड, सीजीएचएस कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत होगी.
यह भी पढ़ें- कितनी होती है आधार की एक्सपाइरी डेट, कैसे चेक करें अपने कार्ड की वैलिडिट? जानें